जिसको बचाने गए पूर्व विधायक अनंत सिंह, उसके घर फायरिंग: मुकेश बोला- धमकी दी, कोई नहीं बचा पाएगा; मोकामा फायरिंग में गैंगस्टर सोनू का सरेंडर – Patna News

3
जिसको बचाने गए पूर्व विधायक अनंत सिंह, उसके घर फायरिंग:  मुकेश बोला- धमकी दी, कोई नहीं बचा पाएगा; मोकामा फायरिंग में गैंगस्टर सोनू का सरेंडर – Patna News
Advertising
Advertising

जिसको बचाने गए पूर्व विधायक अनंत सिंह, उसके घर फायरिंग: मुकेश बोला- धमकी दी, कोई नहीं बचा पाएगा; मोकामा फायरिंग में गैंगस्टर सोनू का सरेंडर – Patna News

मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह और गैंगस्टर्स सोनू-मोनू की बीच अदावत बढ़ती जा रही है। पूर्व विधायक जलालपुर के हेमजा गांव में जिस मुकेश की मदद करने पहुंचे थे। उसके घर पर शुक्रवार की सुबह 5.30 बजे फायरिंग हुई है। पिस्टल से 5 राउंड गोली चलने की बात कही जा

Advertising

.

इधर गैंगस्टर सोनू ने सरेंडर कर दिया है। सोनू सिंह ने आज शुक्रवार सुबह पंचमहला थाना में सरेंडर किया है। इसके अलावा रौशन की भी गिरफ़्तारी हुई है। इस बात की पुष्टि बाढ़ SDPO राकेश कुमार ने की है। सोनू पर मुंशी मुकेश के साथ मारपीट करने और उसके घर पर ताला लगाने का आरोप है। जबकि रौशन अनंत सिंह का समर्थक है।

Advertising

वहीं मुकेश के घर पर फायरिंग सीधे अनंत सिंह को चुनौती मानी जा रही है। दरअसल, बुधवार शाम मुकेश सिंह के घर का ताला खुलवाने पूर्व विधायक हेमजा गांव पहुंचे थे। जिसके बाद वो सोनू-मोनू के गांव नौरंगा पहुंचे थे, जहां करीब 100 राउंड फायरिंग हुई थी।

आज हुई फायरिंग को लेकर पंचमहला थाना अध्यक्ष प्रहलाद कुमार झा ने मौके पर पहुंचकर जांच की। हालांकि, उन्होंने फायरिंग की बात से इनकार किया, लेकिन मौके से खोखे बरामद होने की पुष्टि की है। फायरिंग के बाद मुकेश के घर पर गार्ड की तैनाती कर दी गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

मुकेश ने बताया कि, ”फायरिंग के बाद जब पुलिस-प्रशासन को फोन किए। वो आए तो मुझे ही डांटने लगे। कहा- चुप रहिए, कोई गोली नहीं चली है। आपलोग तिल का ताड़ करते हैं।’

Advertising

हेमजा गांव में फायरिंग के बाद मौके से मिला खोखा।

‘गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा’

गोलीबारी के बाद अनंत सिंह और सोनू एक दूसरे के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। सोनू ने कहा था- ’68 की उम्र में अनंत सिंह 34 वाले से लड़ने चले हैं। गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा।’ वहीं एक टीवी चैनल से बात करते हुए अनंत सिंह ने मजाकिए लहजे में कहा था कि- ‘ये लड़ाई विदेश तक जाएगी। मेरी जनता को कोई परेशान करेगा तो मैंने चूड़ियां नहीं पहनी है।’

Advertising

बुधवार शाम चलीं थी 100 राउंड गोलियां बुधवार शाम पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ नौरंगा गांव पहुंचे थे। वहां गैंगस्टर सोनू-मोनू और अनंत समर्थकों के बीच फायरिंग हुई थी। इस दौरान 100 राउंड फायरिंग होने की बात कही जा रही थी।

फायरिंग का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था। 53 सेकेंड के वीडियो में 20 राउंड फायरिंग की आवाज सुनी जा सकती है।

ग्रामीण SP विक्रम सिहाग ने बताया था कि ‘बुधवार सुबह में हेमजा गांव के मुकेश सिंह के घर पर सोनू-मोनू की ओर से पैसे के लेन-देन को लेकर ताला मार दिया गया। इसी समस्या का समाधान करने के लिए अनंत सिंह यहां आए थे।’

‘पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों और स्थानीय मुखिया उर्मिला देवी के बेटे सोनू और मोनू के बीच फायरिंग हुई। इस मामले मुकेश सिंह, सोनू-मोनू के पिता प्रमोद सिंह और पंचमहला थाना प्रभारी के बयान पर तीन केस दर्ज किए गए हैं।

पूर्व विधायक ने कहा था- गोली चलाएगा तो जान लेंगे और देंगे गोलीबारी के बाद दोनों तरफ से तल्ख बयानबाजी हो रही है। एक तरफ अनंत सिंह कह रहे थे कि कोई गोली चलाएगा तो हम भी जान लेंगे और देंगे। वहीं सोनू-मोनू कह रहे थे तो हम बम चलाएंगे।

अनंत सिंह सोनू-मोनू को चोर बता रहे हैं। अनंत सिंह का कहना है कि ‘जरूरत पड़ेगी तो फिर से उस गांव में जाऊंगा। जनता के साथ कोई गलत करेगा तो मैं फिर से नौरंगा गांव जाऊंगा।’

गैंगस्टर ने कहा था- शास्त्र और शस्त्र दोनों की परिभाषा बाहुबली को समझाएंगे

वहीं, सोनू का कहना है कि ‘अनंत सिंह 68 की उम्र में 34 वाले से लड़ने चल दिए। शास्त्र और शस्त्र दोनों की परिभाषा बाहुबली को समझाएंगे।’

अनंत सिंह का कहना है कि ‘मेरे पास कुछ लोग आए और पूरी समस्या बताई। हमारे लोगों ने उन्हें डीएसपी के पास भेज दिया। लेकिन डीएसपी साहब नहीं थे। तो वो लोग फिर मेरे पास रोते हुए आए। मुझे बुखार था, लेकिन उनकी हालत देखकर मैंने उनके साथ चलने को तैयार हो गया। वहां जाने पर सोनू-मोनू ने मेरे लोगों पर फायरिंग कर दी। बचाव में इधर से भी फायरिंग हुई।’

तस्वीर 2024 अगस्त महीने की है जब अनंत सिंह जेल से रिहा हुए थे तब मोनू उनसे मिलने पहुंचा था।

65 लाख के विवाद में सोनू-मोनू ने जड़ा था ताला

पुलिस के मुताबिक, हेमजा के मुकेश के घर पर गैंगस्टर सोनू-मोनू ने 4 दिन पहले ताला जड़ दिया था। इसके पीछे 65 लाख के लेन-देन का विवाद है। मुकेश लखीसराय जिले के खुटहा गांव स्थित चिमनी में मुंशी का काम करता था। उसमें सोनू-मोनू पार्टनर थे। चिमनी संचालन में लेन-देन का विवाद शुरू हो गया। इसी विवाद में सोनू-मोनू ने मुकेश के घर में ताला लगा दिया था। मुकेश ने इसकी सूचना अनंत सिंह को दी। बुधवार को अनंत सिंह ने सोनू-मोनू से फोन पर बात की। दोनों ओर से तीखी बहस हुई। उसके बाद अनंत समर्थकों के साथ हेमजा गांव पहुंचे और अपनी मौजूदगी में ताला खुलवाने के बाद उनके समर्थकों ने सोनू-मोनू को चेतावनी भी दी कि सुलह कर लो। फिर अनंत सिंह और उनके समर्थक सोनू-मोनू के गांव नौरंगा पहुंच गए। सोनू-मोनू ने जब अनंत और उनके समर्थकों को आते देखा तो दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं।

————————————

इसे भी पढ़िए…

‘मैं 34 और अनंत सिंह 68 साल के, मुझसे लड़ेंगे’:गैंगस्टर सोनू बोला- बाहुबली की मानसिक हालत खराब, पूर्व विधायक का जवाब- फिर आऊंगा

ब‍िहार के मोकामा में बाहुबली नेता अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई 100 राउंड फायरिंग का मामला अब आगे बढ़ता जा रहा है। दोनों तरफ से तल्ख बयानबाजी हो रही है। अनंत सिंह सोनू-मोनू को चोर बता रहे हैं। अनंत सिंह का कहना है कि ‘जरूरत पड़ेगी तो फिर से उस गांव में जाऊंगा। जनता के साथ कोई गलत करेगा तो मैं फिर से जलालपुर गांव जाऊंगा।’ पूरी खबर पढ़ें।

NEWS4SOCIALएक्सक्लूसिव अनंत सिंह पर हमला, प्रत्यक्षदर्शी बोले-खुद गोली चला रहे थे:53 सेकेंड के वीडियो में 20 राउंड फायरिंग; देर रात खोखा चुनने पहुंची FSL, 3 FIR

मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के समर्थकों और गैंगस्टर सोनू-मोनू के बीच बुधवार को 100 राउंड फायरिंग हुई। ग्रामीणों की माने तो शाम साढ़े 4 बजे पूर्व विधायक पहुंचे थे, जिसके बाद गोलियां चलीं। अनंत सिंह का कहना है कि ‘सोनू-मोनू से उनके आदमी बात करने गए तो उन्होंने फायरिंग की।’ जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ‘पूर्व विधायक खुद फायरिंग कर रहे थे।’ फायरिंग के दौरान का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। 53 सेकेंड के इस वीडियो में 20 राउंड गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है। हालांकि ये वीडियो किसी की छत से और काफी दूर से बनाया गया है। पूरी खबर पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising