जिसके घर चोरी, उसी ने ढाई साल बाद पकड़ा चोर: लाखों के गहने हुए थे चोरी, बिना पुलिस वेरिफिकेशन रखे नौकर ने की थी वारदात – Rajasthan News

3
जिसके घर चोरी, उसी ने ढाई साल बाद पकड़ा चोर:  लाखों के गहने हुए थे चोरी, बिना पुलिस वेरिफिकेशन रखे नौकर ने की थी वारदात – Rajasthan News
Advertising
Advertising

जिसके घर चोरी, उसी ने ढाई साल बाद पकड़ा चोर: लाखों के गहने हुए थे चोरी, बिना पुलिस वेरिफिकेशन रखे नौकर ने की थी वारदात – Rajasthan News

राजधानी जयपुर में एक घर में हुई चोरी और चोर को पकड़ने का रोचक मामला सामने आया है। ढाई साल पहले एक घर से लाखों रुपए के गहने चोरी हो गए। वारदात को घरेलू नौकर ने ही अंजाम दिया था। ढाई साल तक पुलिस चोर के बारे में कोई सुराग नहीं जुटा पाई। एक दिन अचानक पीड़

Advertising

.

पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

Advertising

जयपुर के निर्माण नगर स्थित गौतम मार्ग के मकान नंबर डी 68 में रहने वाले 60 वर्षीय जुगलकिशोर शर्मा ने 27 अक्टूबर 2022 को पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि वे और उनके परिवार वाले भाईदूज के पर्व पर अपनी बहन के घर गए हुए थे। घर पर नौकर था, जिसे कुछ दिनों पहले ही काम पर रखा था। शाम को जब लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। कमरों में आलमारियों के गेट भी टूट हुए थे।

चोर 8 तोले की सोने की गले की आड़, 15 तोले सोने की हंसली, 6 तोले का गले और कान का सेट, एक तोले सोने की कान की बालियां, 2 सोने की अंगूठी, एक माथे का सोने का बोरला, 2 सोने के माथे के टीके, 2.5 तोले सोने का हाथ का कड़ा, 2 नाक की नथ, चांदी के कड़े, चांदी की 4 पायल, छोटे बच्चे के हाथों के चांदी के कड़े, चांदी के बर्तन समेत अन्य सामान ले गया था।

जुगल किशोर ने नौकर विष्णु पर चोरी का संदेह जताया। उनकी पत्नी इंदु शर्मा ने बताया कि जब विष्णु काम मांगने आया था, तब हमने वैरीफिकेशन नहीं कराया था। विष्णु ने पांच सात दिन तक घर में काम किया था।

Advertising

जुगल किशोर शर्मा व उनकी पत्नी इंदु शर्मा, जिन्होंने चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा।

आखिरी लोकेशन तक चोर का किया था पीछा

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। वहीं पीड़ित परिवार भी चोर को ढूंढ़ने में लग गया। पीड़ित जुगल किशोर शर्मा की पत्नी इंदु शर्मा ने बताया कि वारदात के बाद घर के आसपास के इलाकों के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान कुछ लोगों ने सीसीटीवी फुटेज देखने दिए लेकिन कई लोगों ने इनकार भी किया।

Advertising

वारदात के 2–3 दिन बाद के एक सीसीटीवी में आरोपी नौकर विष्णु सुशीलपुरा नाले के पास नजर आया। इसके बाद वह किसी फुटेज में नहीं दिखा। काफी समय तक आरोपी के बारे में कुछ पता नहीं चला तो हमने भी हिम्मत हारकर कोशिशें छोड़ दीं।

4 जून को अचानक नजर आया आरोपी विष्णु

हाल ही में पीड़ित जुगल किशोर शर्मा अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर श्याम नगर की ओर जा रहे थे। अचानक से एक शख्स पर नजर पड़ी। दिखने में वो उनके नौकर विष्णु की तरह ही लग रहा था। पहचानने के बाद दंपती ने उसे पकड़ लिया। ्र

पकड़े जाने के बाद भी विष्णु घटना से अनजान होने का नाटक करता रहा। इस दौरान आसपास चल रहे राहगीरों ने भी गरीब आदमी को परेशान करने के ताने देने शुरू कर दिए। फिर जब उन्हें पुराने वीडियो दिखाए तो राहगीर चले गए।

पीड़ित जुगल किशोर शर्मा ने बताया कि काफी ना-नुकर करने पर जबरदस्ती हम आरोपी नौकर को स्कूटी के बीच में बिठाकर लेकर आए। रास्ते में भी वो चोरी से अनजान होने का नाटक करता रहा।

ढाई साल से फरार आरोपी नौकर विष्णु फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है।

आरोपी को पुलिस को सौंपा

पीड़ित दंपती पहले आरोपी को अपने घर लेकर आए। बेटे-बहू ओर बेटी ने भी नौकर को पहचान लिया। इसके बाद पुलिस को कॉल कर आरोपी नौकर विष्णु को उनके हवाले कर दिया। पुलिस ने आराेपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने 6 दिन का रिमांड लेकर आरोपी से पूछताछ भी की है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी विष्णु नेपाल का रहने वाला है। नशे का आदी है। आरोपी पूछताछ में अलग-अलग बातें बता रहा है। आरोपी ने बताया कि उसने एक महिला के कहने पर चुराई हुई ज्वेलरी जमीन में छिपाई, लेकिन कुछ दिनों बाद उसे वो वहां नहीं मिली। पुलिस अब उस महिला की तलाश कर रही है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising