जिले में 2337 करोड़ की लागत से होने वाले विकासात्मक कार्यों को स्वीकृति – Sitamarhi News

4
जिले में 2337 करोड़ की लागत से होने वाले विकासात्मक कार्यों को स्वीकृति – Sitamarhi News
Advertising
Advertising

जिले में 2337 करोड़ की लागत से होने वाले विकासात्मक कार्यों को स्वीकृति – Sitamarhi News

.

Advertising

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के 40 दिन बाद जिले में 2337 करोड़ की लागत से होनेवाले विकासात्मक कार्य को स्वीकृति दे दी गई है। अब इसके आलोक में कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। इसमें मुख्य रूप से बागमती बांधों की मरम्मती, सुदृढीकरण व कालीकरण, उद्योग लगाने के लिए 500 एकड़ जमीन अधिग्रहण, पुनौरा धाम का विकास, पंथपाकड़ स्थान का विकास, गन्ना किसानों के बकाया राशि का भुगतान एवं मेजरगंज में नया विद्युत ग्रिड स्टेशन का निर्माण कार्य को शामिल किया गया है।

डीएम रिची पांडे ने इसकी जानकारी देते हुए कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गत 26 दिसंबर को प्रगति यात्रा पर सीतामढ़ी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने उक्त कार्यों की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री के घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए मंत्रीपरिषद से उक्त राशि की स्वीकृति दे दी गई है। अब उक्त् योजनाओं के कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर कार्य शुरू कर दी है। बैरगनिया स्थित रिंग बांध का चकचक किया जाएगा। डीएम ने कहा कि 286.55 करोड़ की लागत से बागमती बाया तटबंध में शून्य से 7.27 किमी, बाया एफ्लक्स बांध के शून्य से 8.04 किमी, दाया तटबंध के शून्य से 9.72 किमी व दोआब तटबंध 9 ​किमी से 10 किमी तक का उच्चीकरण, सुदृढीकरण के साथ सुरक्षात्मक कालीकरण का कार्य किया जाएगा। वहीं बैरगनिया रिंग बांध शून्य से 6.60 किमी तक एचएफएल के अनुसार उच्चीकरण, सुदृढीकरण व सुरक्षात्मक कार्य के साथ साथ सड़क बनाया जाएगा। कालीकरण सड़क बनने यहां के लोगों को आवागमन की सुविधा बेहतर होगी। जिले में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 502 एकड़ जमीन नानपुर व सोनबरसा प्रखंड में चिन्हित किया गया है। इस जमीन के अधिग्रहण कार्य के लिए 278.77 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। ताकि अधिक से अधिक रोजगार सृजन किया जा सके।

Advertising

डीएम ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गन्ना किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल अधिक गन्ना का मूल्य दिए जाने की घोषणा की थी। जिसे गत 10 जनवरी को विभागीय स्वीकृति दे दी गई है। वहीं गन्ना किसानों के बकाया राशि भुगतान करने को लेकर 52 करोड़ की स्वीकृति मिली है। मौके पर डीपीआरओ कमल कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

डीएम ने कहा कि पुनौरा धाम के साथ पंथपाकड़ में पर्यटकीय विकास एवं रोजगार सृजन को लेकर 144.24 करोड़ की राशि की स्वीकृति मिली है। इसमें पुनौरा धाम के विकास के लिए 120.58 करोड़ एवं पंथपाकड़ में पर्यटकीय विकास को लेकर 23.66 करोड़ की राशि की स्वीकृति मिली है। मेजगंज में बिजली की आपूर्ति ढाका व डुमरा से की जा रही है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising