जिले में 18 अप्रैल से प्रशिक्षित किए जाएंगे चुनाव कर्मी
h3>
ऐप पर पढ़ें
सीतामढ़ी, हमारे प्रतिनिधि। लोकसभा चुनाव के सफल संचालन व क्रियान्वयन को लेकर प्रशासनिक तैयारी चल रही है। जिसके तहत शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। प्रशासन की ओर से चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण की तिथि जारी कर दी गई है। प्रशिक्षण कोषांग की ओर से जारी पत्र के अनुसार प्रशिक्षण 18 अप्रैल से प्रथम प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, मतदान कर्मी को प्रशिक्षण दिया जाना है। निर्वाचन विभाग ने ट्रेनिंग की तिथि जारी करते हुए चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए डीएवी स्कूल डुमरा को प्रशिक्षण स्थल बनाया गया है। जहां मतदान कर्मियों को दो पाली में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य स्तर पर ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले मास्टर ट्रेनर सेक्टर पदाधिकारी, मतदान कर्मी एवं माइक्रो आब्जर्वर को लोकसभा चुनाव संपन्न कराने एवं ईवीएम संचालन के विषय में जानकारी देंगे। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से जारी प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए आदेश दिया गया है। 18 अप्रैल को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर, विधान सभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर व विडियोग्राफर का प्रशिक्षण होगा। इसी प्रकार 19 अप्रैल को पीठासीन पदाधिकारी का प्रशिक्षण दोनों पाली में होगा। 20 अप्रैल को पीठासीन पदाधिकारी एवं पी वन का प्रशिक्षण होगा। 21 व 22 अप्रैल को पी वन मतदान कर्मी का प्रशिक्षण होगा। वहीं 24 अप्रैल को मतदान कर्मी प्रथम व द्वितीय यानि पी वन और पी टू का प्रशिक्षण होगा। 25 अप्रैल को पी वन एवं 26 अप्रैल को पी वन एवं पी थ्री का प्रशिक्षण होगा। वहीं 27 व 28 अप्रैल को पी थ्री मतदान कर्मी का प्रशिक्षण होगा। 29 अप्रैल को पी थ्री एवं माइक्रो आम्ब्जर्वर का प्रशिक्षण होगा। वहीं 30 अप्रैल को मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण होगा।
ट्रेनिंग सेंटर पर व्यवस्था में जुटा प्रशासन : 18 अप्रैल से डीएवी स्कूल डुमरा में प्रारंभ होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर प्रशासन एवं संबंधित कोषांग प्रशिक्षण स्थल पर बुनियादी सुविधा बहाल करने की तैयारी कर रही है। प्रशिक्षण स्थल पर पेयजल, रौशनी, मतदान कर्मियों व माइक्रो पर्यवेक्षक तथा सेक्टर पदाधिकारियों को बैठने के लिए कुर्सी टेबल आदि का प्रबंध किया जा रहा है। प्रशिक्षण कोषांग द्वारा केंद्र पर उन आवश्यक संसाधन बहाल करने की तैयारी की जा रही है। प्रशिक्षण स्थल पर प्रतिदिन दो पाली में एक से लेकर 20 नंबर कक्षा में प्रशिक्षण दिया जाना है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
सीतामढ़ी, हमारे प्रतिनिधि। लोकसभा चुनाव के सफल संचालन व क्रियान्वयन को लेकर प्रशासनिक तैयारी चल रही है। जिसके तहत शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। प्रशासन की ओर से चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण की तिथि जारी कर दी गई है। प्रशिक्षण कोषांग की ओर से जारी पत्र के अनुसार प्रशिक्षण 18 अप्रैल से प्रथम प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, मतदान कर्मी को प्रशिक्षण दिया जाना है। निर्वाचन विभाग ने ट्रेनिंग की तिथि जारी करते हुए चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए डीएवी स्कूल डुमरा को प्रशिक्षण स्थल बनाया गया है। जहां मतदान कर्मियों को दो पाली में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य स्तर पर ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले मास्टर ट्रेनर सेक्टर पदाधिकारी, मतदान कर्मी एवं माइक्रो आब्जर्वर को लोकसभा चुनाव संपन्न कराने एवं ईवीएम संचालन के विषय में जानकारी देंगे। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से जारी प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए आदेश दिया गया है। 18 अप्रैल को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर, विधान सभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर व विडियोग्राफर का प्रशिक्षण होगा। इसी प्रकार 19 अप्रैल को पीठासीन पदाधिकारी का प्रशिक्षण दोनों पाली में होगा। 20 अप्रैल को पीठासीन पदाधिकारी एवं पी वन का प्रशिक्षण होगा। 21 व 22 अप्रैल को पी वन मतदान कर्मी का प्रशिक्षण होगा। वहीं 24 अप्रैल को मतदान कर्मी प्रथम व द्वितीय यानि पी वन और पी टू का प्रशिक्षण होगा। 25 अप्रैल को पी वन एवं 26 अप्रैल को पी वन एवं पी थ्री का प्रशिक्षण होगा। वहीं 27 व 28 अप्रैल को पी थ्री मतदान कर्मी का प्रशिक्षण होगा। 29 अप्रैल को पी थ्री एवं माइक्रो आम्ब्जर्वर का प्रशिक्षण होगा। वहीं 30 अप्रैल को मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण होगा।
ट्रेनिंग सेंटर पर व्यवस्था में जुटा प्रशासन : 18 अप्रैल से डीएवी स्कूल डुमरा में प्रारंभ होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर प्रशासन एवं संबंधित कोषांग प्रशिक्षण स्थल पर बुनियादी सुविधा बहाल करने की तैयारी कर रही है। प्रशिक्षण स्थल पर पेयजल, रौशनी, मतदान कर्मियों व माइक्रो पर्यवेक्षक तथा सेक्टर पदाधिकारियों को बैठने के लिए कुर्सी टेबल आदि का प्रबंध किया जा रहा है। प्रशिक्षण कोषांग द्वारा केंद्र पर उन आवश्यक संसाधन बहाल करने की तैयारी की जा रही है। प्रशिक्षण स्थल पर प्रतिदिन दो पाली में एक से लेकर 20 नंबर कक्षा में प्रशिक्षण दिया जाना है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।