जिले के 8111 नवसाक्षरों ने दी परीक्षा

2
जिले के 8111 नवसाक्षरों ने दी परीक्षा

जिले के 8111 नवसाक्षरों ने दी परीक्षा

ऐप पर पढ़ें

सीतामढ़ी। जिले में रविवार को आयोजित बुनियादी साक्षरता परीक्षा में 8111 नव साक्षरो ने भाग लिया। डीपीओ साक्षरता रिशु राज सिंह ने बताया कि जिले के 17 प्रखंडों में 8120 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसमें 8157 नवसाक्षरों ने निबंधन कराया। इनमें 8111 नवसाक्षर शामिल हुए। जबकि 46 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा में शामिल होने वाले नवसाक्षरों व शिशिक्षुओं में महादलित वर्ग के 2343, दलित वर्ग के 1397 व अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग के 4371 नवसाक्षर शामिल है।
बैरगनिया प्रखंड में लक्ष्य 340 में 380, बाजपट्टी में 140 में 205, बथनाहा में 600 में 600, बेलसंड में 260 में 260, बोखड़ा में 20 में 20, चोरौत में 100 में 100, डुमरा में 1409 में 1389, मेजरगंज में 240 में 240, नानपुर में 540 में 540, परिहार में 500 में 500, परसौनी में 380 में 365, पुपरी में 300 में 260, रीगा में 1380 में 1380, रुन्नीसैदपुर में 760 में 760, सोनबरसा में 420 में 420, सुप्पी में 200 में 209 एवं सुरसंड में 460 में 460 नवसाक्षरो व शिशिक्षुओं ने परीक्षा दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर नव साक्षरों में काफी उत्साह देखा गया। परीक्षा के लिए जिले में 147 केंद्र बनाए गए थे। प्रत्येक प्रखंड में एक आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया था। केंद्र पर सभी महिलाओं में परीक्षा के प्रति काफी उत्साह देखा गया। कई महिलाएं अपने गोद में बच्चो को ले परीक्षा देने पहुची। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता रिशुराज सिंह, डीपीओ पीएम पोषय योजना आयुष कुमार ने परीक्षा केन्द्र मवि चकमहिला का निरीक्षण किया। महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। अधिक महिला उपस्थित हो जाने के कारण 25 उत्तर पुस्तिका अतिरिक्त उपलब्ध कराया गया। रीगा प्रखंड अन्तर्गत मवि कुशमारी पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा फीता काट कर परीक्षा केन्द्र का उद्घाटन किया गया। मौके एसआरपी संजय कुमार, केआरपी संजय सिंह उपस्थित थे।

रीगा में 10 साक्षरता केंद्रों पर नव साक्षर महिलाओं के द्वितीय चरण की परीक्षा संपन्न: रीगा। प्रखंड क्षेत्र के कुसमारी मध्य विद्यालय में रविवार को महादलित,दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग अक्षर अंचल योजना के अंतर्गत साक्षरता केंद्रों पर पठन-पाठन करने वाली नव साक्षर महिलाओं के लिए आयोजित द्वितीय चरण की बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। वही परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से परीक्षा आरंभ किया गया एवं शाम 4 परीक्षा संपन्न हो गई। कुसमारी मध्य विद्यालय पर बने परीक्षा केंद्र का उद्धघाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रिषु राज सिंह, जिला एमडीएम पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आयुष कुमार एवं राज्य साधन सेवी के संजय कुमार मधु समेत अन्य लोगो ने किया फीता काटकर किया। वही संजय कुमार मधु ने बताया की रविवार को प्रखंड क्षेत्र मे कुल 10 परीक्षा केंद्र पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिसमे कुल 1380 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ऋषु राज सिंह ने परीक्षा केंद्र पर शामिल नव साक्षर महिलाओं को पढ़ाई लीखाई के महत्व के बारे मे भी बताया। मौके पर प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रसाद, शिक्षा सेवक मनीष कुमार बैठा, मो सहीमुद्दीन, मो हसन इदरीसी मो अनवर आलम,शंभू कुमार मेस्तर समेत कई शिक्षक उपस्थित थे।

46 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जिले में प्राप्त लक्ष्य 8120 के विरूद्ध कुल 8157 महिलाओं का निबंधन किया गया। जिसके फलस्वरूप कुल 8111 लोग शामिल हुए एवं 46 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए। वहीं सुभाष कुमार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान, सीतामढ़ी के द्वारा डुमरा प्रखंड अन्तर्गत प्रावि वार्ड नं 6 पर आयोजित परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किये। साथ ही महिलाओं को परीक्षा में शामिल होकर प्रमाण-पत्र पाने के बारें में लोगों की खुशी होने पर सब को बधाई दी ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News