जिले के 58 हाईस्कूलों के एचएम ने नहीं भेजा उपयोगिता प्रमाण-पत्र
h3>
मनमानी :
जिले के 58 हाईस्कूलों के एचएम ने नहीं भेजा उपयोगिता प्रमाण-पत्र
जिले के 136 स्कूलों में रात्रि प्रहरी के लिए मार्च 2023 तक की करायी गयी थी उपलब्ध राशि
78 स्कूलों ने रात्रि प्रहरी का वेतन भुगतान की जनवरी 2022 तक जमा किया उपयोगिता
वर्ष 2024 के मानदेय भुगतान के लिए विभाग से राशि आवंटित, उपस्थिति विवरणी बनी है बाधा
फोटो :
डीईओ ऑफिस : जिला शिक्षा कार्यालय का भवन।
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।
उनन्यन बिहार योजना के तहत जिले के 136 हाईस्कूलों मे तैनात रात्रि प्रहरियों के मानदेय भुगतान के लिए विभाग द्वारा मार्च 2023 तक राशि उपलब्ध करायी गयी थी। लेकिन, जिले के 58 हाईस्कूलों के एचएम ने रात्रि प्रहरी के मानदेय भुगतान संबंधी उपयोगिता प्रमाण-पत्र जिला शिक्षा कार्यालय को अब तक उपलब्ध नहीं कराया है।
जबकि, 78 हाईस्कूलों के एचएम ने रात्रि प्रहरी के वेतन भुगतान संबंधित जनवरी 2022 तक की उपयोगिता जमा करायी है। जबकि, इन्हें मार्च 2023 तक की राशि का उपयोगिता उपलब्ध करानी है। समग्र शिक्षा डीपीओ राजन गिरि ने बताया कि रात्रि प्रहरी के मानदेय भुगतान संबंधी उपयोगित प्रमाण-पत्र संबंधित एचएम को तीन दिन के अंदर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। अन्यथा की स्थिति में एचएम पर कार्रवाई की जायेगी।
वर्ष 2024 के लिए राशि आवंटित :
विधायक जितेन्द्र कुमार ने रात्रि प्रहरियों के मानदेय भुगतान के संबंध में सदन में मुद्दा उठाया था। जवाब में कहा गया है कि वर्ष मार्च 2023 तक जिले के 136 रात्रि प्रहरियों का वेतन भुगतान किया जा चुका है। वर्ष 2024 के लिए मानेदय भुगतान के लिए आवंटन प्राप्त है। लेकिन, 79 रात्रि प्रहरियों का दिसंबर 2023 तक का उपस्थिति विवरणी हुई। इनका वेतन भुगतान किया जा रहा है। शेष रात्रि प्रहरियों के मानदेय का भुगतान उपस्थिति विवरणी प्राप्त होने के बाद किया जायेगा।
इन स्कूलों ने नहीं भेजा उपयोगिता :
अस्थावां के कोनंद, मालती, गिलानी, बड़ेपुर-कैला, उगावां, जाना, बेन के अरावां, बिंद के अलीपुर, नीरपुर, चंडी के माधोपुर, एकंगरसराय के मुफ्तीगंज, हरनौत के चेरो, चौरिया, पाकड़, इस्लामपुर के सेरथूसराय, केवई, बौरीडीह, नगरनौसा के ब्रह्मपुर, नूरसराय के धर्मपुर, परवलपुर के अलावां, रहुई के हवनपुरा, कथौली, उतरनावां, दोसुत, मोरातालाब, इमामगंज, राजगीर के मेयार, भगवानपुर, सरमेरा के केनार, बेन के अकौना, रामगंज, बिहारशरीफ के सकरौल, चंडी के सुमका, दरदियाबिगहा, रईसा, गिरियक के इसुआ, पुरैनी, इस्लामपुर के कोबिल, चौरमा, बनबाग, बह्मगांवा, मौलानचक, एकंगरसराय के बरसियावां, कतरीसराय के गोर्वधनबिगहा, भगवानपुर, पलटपुरा, नूरसराय के कुंदी, सिलाव के कुल, पांकी, हरनौत के नेहुसा, मोबारकपुर, सरथा, सरमेरा के सिघौल, राजगीर के नाहुब, लोदीपुर।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
मनमानी :
जिले के 58 हाईस्कूलों के एचएम ने नहीं भेजा उपयोगिता प्रमाण-पत्र
जिले के 136 स्कूलों में रात्रि प्रहरी के लिए मार्च 2023 तक की करायी गयी थी उपलब्ध राशि
78 स्कूलों ने रात्रि प्रहरी का वेतन भुगतान की जनवरी 2022 तक जमा किया उपयोगिता
वर्ष 2024 के मानदेय भुगतान के लिए विभाग से राशि आवंटित, उपस्थिति विवरणी बनी है बाधा
फोटो :
डीईओ ऑफिस : जिला शिक्षा कार्यालय का भवन।
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।
उनन्यन बिहार योजना के तहत जिले के 136 हाईस्कूलों मे तैनात रात्रि प्रहरियों के मानदेय भुगतान के लिए विभाग द्वारा मार्च 2023 तक राशि उपलब्ध करायी गयी थी। लेकिन, जिले के 58 हाईस्कूलों के एचएम ने रात्रि प्रहरी के मानदेय भुगतान संबंधी उपयोगिता प्रमाण-पत्र जिला शिक्षा कार्यालय को अब तक उपलब्ध नहीं कराया है।
जबकि, 78 हाईस्कूलों के एचएम ने रात्रि प्रहरी के वेतन भुगतान संबंधित जनवरी 2022 तक की उपयोगिता जमा करायी है। जबकि, इन्हें मार्च 2023 तक की राशि का उपयोगिता उपलब्ध करानी है। समग्र शिक्षा डीपीओ राजन गिरि ने बताया कि रात्रि प्रहरी के मानदेय भुगतान संबंधी उपयोगित प्रमाण-पत्र संबंधित एचएम को तीन दिन के अंदर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। अन्यथा की स्थिति में एचएम पर कार्रवाई की जायेगी।
वर्ष 2024 के लिए राशि आवंटित :
विधायक जितेन्द्र कुमार ने रात्रि प्रहरियों के मानदेय भुगतान के संबंध में सदन में मुद्दा उठाया था। जवाब में कहा गया है कि वर्ष मार्च 2023 तक जिले के 136 रात्रि प्रहरियों का वेतन भुगतान किया जा चुका है। वर्ष 2024 के लिए मानेदय भुगतान के लिए आवंटन प्राप्त है। लेकिन, 79 रात्रि प्रहरियों का दिसंबर 2023 तक का उपस्थिति विवरणी हुई। इनका वेतन भुगतान किया जा रहा है। शेष रात्रि प्रहरियों के मानदेय का भुगतान उपस्थिति विवरणी प्राप्त होने के बाद किया जायेगा।
इन स्कूलों ने नहीं भेजा उपयोगिता :
अस्थावां के कोनंद, मालती, गिलानी, बड़ेपुर-कैला, उगावां, जाना, बेन के अरावां, बिंद के अलीपुर, नीरपुर, चंडी के माधोपुर, एकंगरसराय के मुफ्तीगंज, हरनौत के चेरो, चौरिया, पाकड़, इस्लामपुर के सेरथूसराय, केवई, बौरीडीह, नगरनौसा के ब्रह्मपुर, नूरसराय के धर्मपुर, परवलपुर के अलावां, रहुई के हवनपुरा, कथौली, उतरनावां, दोसुत, मोरातालाब, इमामगंज, राजगीर के मेयार, भगवानपुर, सरमेरा के केनार, बेन के अकौना, रामगंज, बिहारशरीफ के सकरौल, चंडी के सुमका, दरदियाबिगहा, रईसा, गिरियक के इसुआ, पुरैनी, इस्लामपुर के कोबिल, चौरमा, बनबाग, बह्मगांवा, मौलानचक, एकंगरसराय के बरसियावां, कतरीसराय के गोर्वधनबिगहा, भगवानपुर, पलटपुरा, नूरसराय के कुंदी, सिलाव के कुल, पांकी, हरनौत के नेहुसा, मोबारकपुर, सरथा, सरमेरा के सिघौल, राजगीर के नाहुब, लोदीपुर।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।