जिला कृषि कार्यालय परिसर में दो दिवसीय कृषि मेला आज से

6
जिला कृषि कार्यालय परिसर में दो दिवसीय कृषि मेला आज से

जिला कृषि कार्यालय परिसर में दो दिवसीय कृषि मेला आज से


ऐप पर पढ़ें

सिंघौल, निज संवाददाता। जिला कृषि कार्यालय परिसर में 26-27 दिसंबर को दो दिवसीय कृषि मेला का आयोजन किया गया है। मेला में विभागवार अलग-अलग कुल 70 स्टॉल के माध्यम से तकनीकी एवं अन्य योजनाओं की जानकारी।किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 2000 से ज्यादा किसानों के भाग लेने की योजना है। किसान मेला का मुख्य आकर्षण प्राकृतिक खेती का मॉडल, श्री अन्न का प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग, आधुनिक बड़े एवं छोटे कृषि यंत्रों की उपलब्धता, विकास योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा पशुपालन विभाग की योजनाओं के साथ-साथ विशेषकर पशु टीकाकरण की जानकारी, मशरूम उत्पादन उपरांत प्रसंस्करण की जानकारी, जीविका दीदी द्वारा निर्मित नीर एवं अन्य प्रसंस्कृत उत्पादन का प्रदर्शन एवं विपणन, सुधा डेयरी गंगा डेयरी एवं आईटीसी द्वारा दुग्ध के प्रसंस्करण उपरांत निर्मित उत्पाद का प्रदर्शन एवं विपणन की भी जानकारी मिलेगी। साथ ही पौधा संरक्षण कार्यालय द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी, चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशाला का प्रदर्शन, कृषि में ड्रोन की उपयोगिता का प्रदर्शन, जैविक कॉरिडोर योजनाओं द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी एवं जैविक उत्पादों का प्रदर्शन, भूमि संरक्षण कार्यालय द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी एवं प्रदर्शन, जैव उर्वरक कीटनाशी एवं फफूंदनाशी का प्रदर्शन, न्यू जेनरेशन पेस्टिसाइड का प्रदर्शन, नैनो डीएपी एवं यूरिया का प्रदर्शन, आत्मा समूह द्वारा निर्मित शुद्ध शहद, शुद्ध शहद एवं अन्य प्रसस्कृत उत्पादन का प्रदर्शन एवं विपणन, फूड जोन में मोटे अनाज से निर्मित व्यंजन का प्रदर्शन एवं विपणन के अलावे उन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की जानकारी के साथ-साथ कृषकों को तकनीकी जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की गई है। प्रखंड मुख्यालय से चयनित किसानों को लाने एवं सम्मान पूर्वक वापसी ले जाने की जवाबदेही संबंधित प्रखंड के प्रखंड तकनीकी प्रबंधन को दी गई है। चयनित किसानों के आने-जाने के साथ-साथ उनके लिए दोपहर के भोजन एवं स्टेशनरी किट की व्यवस्था आत्मा कार्यालय द्वारा की जा रही है। मेला में भाग लेने वाले चयनित कृषक अपने आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ संबंधित प्रखंड के लिए निर्धारित निबंधन काउंटर पर जाकर स्टेशनरी किट एवं लंच का कूपन प्राप्त कर सकेंगे। इस संबंध में बताया गया कि सभी प्रखंडों के त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधियों को भी मेले के आयोजन में आने के लिए आमंत्रित किया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News