जिलाध्यक्ष चुनाव में बड़े-बड़े दावेदार आए सामने: सबसे अधिक 24 ब्राह्मण दावेदार, 13 महिलाओं ने भी कराया नामांकन; सिख-पंजाबी ने भी पर्चा भरा – Kanpur News h3>
जिलाध्यक्ष पद के लिए अनूप अवस्थी ने भी किया आवेदन।
कानपुर भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष बनने के लिए वर्तमान से लेकर पूर्व जिलाध्यक्ष भी दौड़ भी शामिल हो गए हैं। नामांकन के दौरान विवाद के बाद कुल 55 भाजपा नेताओं ने जिलाध्यक्ष पद के लिए अपना पर्चा भरा। 24 ब्राह्मण, 13 महिलाएं, 3 ठाकुर, 7 ओबीसी, एक सिख और एक पं
.
भाजपा में अंदरखाने राजनीति हुई तेज भाजपा में जिलाध्यक्ष दक्षिण और उत्तर के लिए आवेदन हुए हैं। अब चुनाव प्रभारी आए हुए आवेदनों में से 5 के नाम का पैनल बनाकर प्रदेश कार्यालय भेजेंगे। वहां से नाम की घोषणा होगी। वहीं दावेदारों ने पद की चाहत में लखनऊ से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगानी शुरू कर दी है।
सिखों ने भी खोला मोर्चा जिलाध्यक्ष की दौड़ में सिखों में से गुरविंदर सिंह छाबड़ा ने भी जिलाध्यक्ष के लिए आवेदन किया है। सिखों ने कानपुर की राजनीति में प्रमुख स्थान के लिए भाजपा में काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं।
भाजपा उत्तर कार्यालय में जिलाध्यक्ष पद के लिए हुए थे आवेदन।
ऐसे में उनकी दावेदारी को भी अहम माना जा रहा है। पार्टी इस बार सिख या पंजाबी के नाम पर जिलाध्यक्ष पद को लेकर विचार कर सकती है।
चुनाव अधिकारियों ने की चर्चा चुनाव अधिकारी पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता और पर्यवेक्षक जयप्रकाश चतुर्वेदी ने एक-एक करके सभी दावेदारों से उनके आवेदन लिए और रविवार देर रात तक नामों पर विचार-विमर्श भी हुआ।
सभी आवेदनों में आए नामों में से पांच लोगों के नाम पर आम सहमति बनाने के लिए जिले से जुड़े जनप्रतिनिधियों से भी राय ली गई। सोमवार को यह पांच नाम प्रदेश इकाई को भेजे गए।
मुस्लिम ने भी किया है आवेदन आवेदन देने वालों में जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील बजाज समेत इस बार 24 ब्राह्मण, 13 महिलाएं, 3 ठाकुर, 7 ओबीसी, एक सिख और एक पंजाबी के अलावा एक मुस्लिम ने भी नामांकन किया है। पार्टी के उत्तर इकाई कार्यालय नवीन मार्केट में यह सभी आवेदन जमा किए गए।
आवेदन करने वाले प्रमुख लोगों में जगदीश तिवारी, प्रमोद त्रिपाठी, राम लखन रावत, मोहित पांडेय, अनूप अवस्थी, संतोष शुक्ला, दीपक सिंह, गुरविंदर सिंह छाबड़ा, सुनील साहू, प्रमोद विश्वकर्मा, अवधेश सोनकर, अनिल दीक्षित, नवाब सिंह, पूनम कपूर, नीना अवस्थी, सरोज सिंह, विनोद सोनकर सहित 55 लोग शामिल हैं।
प्रदेश अध्यक्ष के लिए कर सकेंगे वोट प्रांतीय परिषद के लिए पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की नातिन नंदिता मिश्रा, दिवाकर मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा और सुमित मिश्रा समेत 14 ने नामांकन दाखिल किया।
यह लोग प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में वोट डालने के लिए मान्य होंगे। चुनाव अधिकारी संगम लाल गुप्ता एवं पर्यवेक्षक जयप्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि सभी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद नामांकन सूची प्रदेश कार्यालय में भेज दी जाएगी।