जिम के ट्रेडमिल में आए करंट से 24 साल के लड़के की मौत, रोहिणी के जिम में कैसे हुआ यह हादसा

8
जिम के ट्रेडमिल में आए करंट से 24 साल के लड़के की मौत, रोहिणी के जिम में कैसे हुआ यह हादसा

जिम के ट्रेडमिल में आए करंट से 24 साल के लड़के की मौत, रोहिणी के जिम में कैसे हुआ यह हादसा

विशेष संवाददाता, रोहिणीः रोहिणी इलाके में जिम के अंदर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। ट्रेडमिल में करंट फैलने से लड़के की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह करीब सवा सात बजे की है। पुलिस ने मृतक की पहचान 24 वर्षीय सक्षम के तौर पर की है। सक्षम इंजीनियर थे। वह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले में पुलिस अफसर ने बताया कि ‌लापरवाही से मौत की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी जिम संचालक अनुभव दुग्गल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में तकनीकी जांच के लिए एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है।

रोहिणी में डबल मर्डर से सनसनी, शक के चलते पति ने की पत्नी और पड़ोसी की हत्या

रोहिणी सेक्टर-15 में है जिम

पुलिस के मुताबिक, सक्षम परिवार के साथ दिव्य ज्योति अपार्टमेंट सेक्टर-19 रोहिणी में रहते थे। वह गुरुग्राम की एक मल्टी नैशनल कंपनी में जॉब करते थे। रोहिणी सेक्टर-15 के एक जिम में जाते थे। पुलिस के मुताबिक जिम में ही वर्कआउट करने वाले केशव ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि सक्षम एक ट्रेडमिल पर रनिंग करने के बाद रेस्ट के लिए ट्रेडमिल नंबर दो और तीन के बीच में बैठे थे। तभी वह पीछे की ओर गिर गए। उठाने के लिए उनका हाथ पकड़ा तो उन्हें भी करंट लगा। तब पता चला कि सक्षम को करंट लग रहा है। तुरंत ट्रेडमिल का स्विच बंद किया और लोगों की मदद से सक्षम को उठाकर उन्हें सीपीआर दिया। शरीर में कोई हरकत नहीं होने पर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं इस हादसे के बाद पीड़ित परिवार गमगीन है।

navbharat times -उत्‍तराखंड: चमोली नमामि गंगे प्रोजेक्ट में हादसा, सीवर प्‍लांट में करंट दौड़ने से 16 की मौत, कई घायल

ट्रेडमिल के मेटल पार्ट में आया करंट

हादसे के बाद क्राइम और एफएसएल की टीम रोहिणी सेक्टर-15 में ‘जिम्प्लेक्स फिटनेस जोन’ नाम से चल रहे जिम में पहुंची। जांच के बाद एफएसएल की टीम ने पुलिस को बताया कि ट्रेडमिल के मेटल पार्ट में करंट आ रहा है। पुलिस ने तफ्तीश और चश्मदीद केशव के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जब्त कर ली है। पुलिस के मुताबिक फुटेज में नजर आ रहा है कि सक्षम वर्कआउट करने के बाद जैसे ही ट्रेडमिल पर बैठते हैं, उन्हें करंट लग जाता है। जिसकी वजह से उनकी मौत हो जाती है।

Chamoli Accident News: 15 लोगों के जीवन का दर्दनाक अंत, चमोली में करंट से बड़ा हादसा

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News