जिपमैट के लिए 10 तक करें अप्लाई – Jalandhar News h3>
जालंधर| नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (जिपमैट)-2025 के लिए आवेदन प्रकिया चल रही है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 10 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। वहीं उम्मीदवारों को फीस भरने के लिए 11 मार्च तक का समय
.
एंट्रेंस टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में मैनेजमेंट का पांच साल का इंटीग्रेटेड कोर्स कर सकेंगे। इस एंट्रेंस के जरिए आईआईएम बोध गया और आईआईएम जम्मू में इस एंट्रेंस के जरिए इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में एडमिशन हासिल होगी। परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल को किया जाएगा। 2025-26 अकेडेमिक सेशन में एडमिशन हासिल होगी।
इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में स्टूडेंट्स पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम व एमबीए, पीएचडी प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैंनेजमेंट जैसे कोर्सेस में एडमिशन हासिल कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड के आधार पर एग्जाम देना होगा। एंट्रेंस एग्जाम मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पर आधारित होंगे। जिसमें क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, डाटा इंटरप्रेटेशन व लॉजिकल रिजनिंग, वर्बल एबिलिटी व रीडिंग कांम्प्रिहेंशन से जुड़े सवालों के जवाब देंगे। http://jipmat .nta.ac .in या /www.nta.ac.in पर आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को दो हजार, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईडब्ल्यूएस और ट्रांसजेंडर श्रेणी के उम्मीदवारों को एक हजार की फीस अदा करनी होगी। एप्लिकेशन में करेक्शन के लिए 13 मार्च से लेकर 15 मार्च तक का समय दिया गया है।
100 सवालों के देने होंगे जवाब, हर सवाल 4 अंक का मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन के उम्मीदवारों को जवाब देने होंगे। ढाई घंटे की परीक्षा में उम्मीदवारों को 100 सवालों के जवाब देने होंगे। इस कोर्स के लिए बारहवीं पास या अभी बारहवीं के एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं। इंग्लिश भाषा में ही ये एग्जाम आयोजित होगा। 400 अंकों के कुल सवाल होंगे।
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, डेटा इंटरप्रेटेशन व लॉजिकल रीजनिंग 33-33 सवाल, वर्बल एबिलिटी व रीडिंग कांम्प्रिहेंशन 34 सवालों के जवाब देने होंगे। हर सवाल 4 अंक का होगा। नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। जिसमें गलत जवाब पर एक अंक कटेगा।
एग्जाम के लिए देशभर में 77 एग्जामिनेशन सेंटर्स बनाए जाएंगे। इनमें से पंजाब में अृमतसर, जालंधर, लुधियाना और पटियाला में सेंटर बनाया जाएगा। टेस्ट के बाद आंसर की जारी की जाएंगी। आंसर की के लिए 200 रुपये की फीस अदा करनी होगी।