जालौन में सड़क हादसा: मां-बेटे सहित चार की मौत, कई घायल | Road accident Jalaun four including mother son killed | News 4 Social

7
जालौन में सड़क हादसा: मां-बेटे सहित चार की मौत, कई घायल | Road accident Jalaun four including mother son killed | News 4 Social


जालौन में सड़क हादसा: मां-बेटे सहित चार की मौत, कई घायल | Road accident Jalaun four including mother son killed | News 4 Social

जालौनPublished: Dec 18, 2023 05:56:56 am

जालौन जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जिसमें दादी, मां-बेटे सहित चार की मौत हो गई। कई सवारी घायल हैं।

Four killed and one and a half dozen injured in road accident in Jalaun

जालौन में सड़क हादसे में चार की मौत और डेढ़ दर्जन घायल – फोटो : घटना स्थल

जालौन जनपद के कैथेरी टोल प्लाजा के पास सर्विस लेन से उतरते वक्त लोडर को पीछे से एक डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की लोडर पलट गई। उसमें सवार गांव के एक शिक्षक का मासूम बेटा, पत्नी, मां और छात्रा की मौत हो गई। और कई घायल बताए जा रहे हैं। सभी तीर्थ स्थल के दर्शन करके लौट रहे थे। एक ही गांव के दो दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ बड़ा हादसा हो जाने से कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।