जालौन में मां की हैवानियत : अपने प्रेमी के 2 बेटों को सौंप दी बेटी, हर दिन हुआ रेप | Mother brutality lover son used to rape daughter in Jalaun | Patrika News
जालौनPublished: Apr 03, 2023 05:25:50 pm
पिता की मौत के बाद पूर्व प्रधान से मां ने बनाए संबंध। शादी के नाम पर बेटी का कराया यौन शोषण। मां सहित सभी आरोपियों पर मामला दर्ज।
पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती।
जालौन जनपद के कदौरा थाना क्षेत्र से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने शौक पूरे करने के लिए बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी। अपने ही प्रेमी के 2 बेटों से बेटी को संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। फिलहाल बेटी की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।