जालंधर पुलिस-गैंगस्टर गौंडर के गुर्गों के बीच मुठभेड़: हथियार रिकवरी के दौरान पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई 1 जख्मी; 3 गिरफ्तार – Jalandhar News

2
जालंधर पुलिस-गैंगस्टर गौंडर के गुर्गों के बीच मुठभेड़:  हथियार रिकवरी के दौरान पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई 1 जख्मी; 3 गिरफ्तार – Jalandhar News
Advertising
Advertising

जालंधर पुलिस-गैंगस्टर गौंडर के गुर्गों के बीच मुठभेड़: हथियार रिकवरी के दौरान पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई 1 जख्मी; 3 गिरफ्तार – Jalandhar News

जख्मी हुए गैंगस्टर हरप्रीत को लेकर जाती हुई पुलिस।

Advertising

पंजाब के जालंधर सिटी पुलिस की स्पेशल सेल और गैंगस्टर विक्की गौंडर के गुर्गों के बीच मुठभेड़ हो गई है। घटना में एक गैंगस्टर जख्मी हुआ है। वहीं, उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है। गैंगस्टर के पैर पर गली लगी है। पुलिस की ये मुठभेड़ थाना सदर के गांव

.

Advertising

जख्मी हुए गैंगस्टर की पहचान जमशेर खास के रहने वाले हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपी के 2 साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनकी फिलहाल पुलिस ने पहचान उजागर नहीं की है। आरोपियों से पुलिस ने 4 अवैध हथियार और 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है। क्राइम सीन पर जांच के लिए मौके पर जालंधर पुलिस के कमिश्नर स्वपन शर्मा सहित अन्य कई उच्च अधिकारी पहुंच गए थे।

एसीपी परमजीत सिंह ने कहा- स्पेशल सेल की टीम पर हथियारों की रिकवरी के लिए आरोपियों को लेकर आई थी। घटना में हरप्रीत सिंह नाम का व्यक्ति जख्मी हुआ है। आरोपी के पैर पर गोली लगी हुआ है। गैंग के दो साथी रात में गिरफ्तार किए थे। हरप्रीत सिंह पर पहले से करीब 15 एफआईआर दर्ज हैं।

क्राइम सीन से रिकवरी हुआ बैग, जिसमें आरोपियों ने अवैध हथियार छिपाकर रखे थे।

Advertising

हथियार रिकवरी के लिए लेकर गई थी टीम

जालंधर सिटी पुलिस के स्पेशल सेल के इंचार्ज जसपाल सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हरप्रीत खेड़ा को गिरफ्तार किया था। जिससे दो अवैध हथियार बरामद हुए थे। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया। जिनकी पूछताछ में पता चला कि उक्त आरोपियों ने जमशेर खास के गांव खेड़ा में एक जगह पर अवैध हथियार छिपा रखे हैं।

इंचार्ज जसपाल सिंह ने कहा- सूचना के आधार पर आज सुबह 10 बजे हमारी दस लोगों की टीम रेड के लिए पहुंची थी। आरोपी हरप्रीत जब हथियार रिकवरी के लिए लेकर क्राइम सीन पर पहुंचा तो वहां पर पहले ही आरोपियों के हथियार लोड पड़े हुए थे। हरप्रीत ने हथियार उठकर पुलिस पर गोलियां चला दी। जिसके बाद किसी तरह मौके पर मुलाजिमों ने अपनी जान बचाई।

Advertising

क्राइम सीन से बरामद किए गए हथियार।

इंचार्ज बोले- जवाबी कार्रवाई में हरप्रीत सिंह को लगी गोली

इंचार्ज जसपाल ने कहा- फिर पुलिस ने सारा ऑपरेशन शुरू किया और जवाबी कार्रवाई की। जिसमें हरप्रीत को गोली लगी और 2 अवैध हथियार क्राइम सीन से बरामद किए गए। पिछले कुछ दिनों से आरोपी पुलिस की रिमांड पर थे। फिलहाल मामले में पुलिस एक और एफआईआर दर्ज करने जा रही है।

जिसमें पुलिस पर हमले की धारा जोड़ी जाएगी। वहीं, पूछताछ में पता चला है कि उक्त हथियारों से आरोपियों ने अपने राइवल गैंग के गुर्गों को टारगेट करना था। साथ ही कुछ वारदातों को भी अंजाम देना था। फिलहाल आरोपियों के आगे की वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है।

क्राइम सीन पर पहुंचे पुलिस अधिकारी।

जबरन वसूली, डकैती सहित अन्य मामले में आरोपी पर दर्ज

प्राथमिक जांच में पता चला है कि उक्त आरोपियों के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में जबरन वसूली, डकैती, ड्रग्स तस्करी और हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। कुछ मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी और कुछ में होनी बाकी थी।

आरोपी गिरोह के अन्य सदस्यों को हथियार भी मुहैया करवाने का काम करते थे। फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी हैं। जिनसे कुल 100 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। ये एनकाउंटर स्पेशल सेल के इंचार्ज जसपाल सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ किया गया है। जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising