जापानी महिला का रायपुर में लावारिस हालत में मिला बैग: अंदर लैपटॉप, पासपोर्ट जैसे कई अहम सामान; टोक्यो से दिल्ली-जयपुर का एयर टिकट भी – Chhattisgarh News h3>
पुलिस जांच में महिला की पहचान फ़ुकिको ओतसूबो (उम्र 65) के रूप में हुई है।
रायपुर में एक जापानी महिला का लावारिस हालत में बैग मिला है। काले रंग के बैग में लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और पासपोर्ट भी है। इसके अलावा इसमें टोक्यो से दिल्ली और जयपुर का एयर टिकट भी बरामद हुआ है।
.
बैग में इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट मिले हैं। इस मामले में पुलिस ने जापानी एंबेसी को जानकारी भेजी है। साथ ही महिला की तलाश भी की जा रही है। मामला पुरानीबस्ती थाना इलाके के प्रोफेसर कॉलोनी का है।
कचरे के ढेर में पड़ा था बैग
प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले एक युवक को रात करीब 10 बजे टहलते हुए कचरे के ढेर में एक बैग दिखा। जब उसने बैग को खोलकर देखा तो अंदर लैपटॉप और डॉक्यूमेंट थे। उसने फौरन पुरानी बस्ती पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी योगेश कश्यप मौके पर पहुंचकर बैग की तलाशी ली। तो उसमें महिला का पासपोर्ट मिला।
जापानी महिला का पासपोर्ट भी बैग में था। (सुरक्षा से जुड़ी और व्यक्तिगत जानकारी ब्लर की गई है)
महिला बैंकिंग सेक्टर से जुड़े होने की आशंका
पुलिस जांच में महिला की पहचान फ़ुकिको ओतसूबो (उम्र 65) के रूप में हुई है। वह जापान की राजधानी टोक्यो के पास किसी शहर की रहने वाली बताई जा रही है। वह मर्चेंट बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी हो सकती है। बैग से बैंक से जुड़े डॉक्यूमेंट मिले हैं।
यह पूरा मामला पुरानीबस्ती थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी का है।
बैग रायपुर में कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी अभी नहीं
बैग से एयर टिकट मिले हैं जिसमें टोक्यो से दिल्ली और जयपुर की जानकारी है। हालांकि इस टिकट में रायपुर आने के कोई सबूत नहीं है। महिला का बैग यहां कैसे पहुंचा? या चोरी कर लाया गया हो। महिला किस मकसद से रायपुर आईं? वर्तमान में वह कहां पर है? किसी अनहोनी का शिकार तो नहीं हुई? ऐसे कई सवालों की तलाश पुलिस कर रही है।
——————————-
रायपुर में विदेशी महिलाओं से जुड़ी और खबर…
स्पेशल डिमांड पर रायपुर आईं रशियन गर्ल्स:थाने में मांगा चिकन, भाई ने उज्बेकिस्तान में किया मर्डर; पुलिस को विदेशी सेक्स रैकेट के मिले सबूत
रायपुर के VIP रोड में विदेशी युवती के हंगामे का कनेक्शन इंटरनेशनल सेक्स रैकेट से जुड़ गया है। फिलहाल युवती के साथ उसका वकील दोस्त पुलिस की रिमांड में है। कस्टडी में युवती ने बॉयल चिकन खाने की रिक्वेस्ट की, जिसके बाद उसे चिकन दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, विदेशी युवती के भाई भी मर्डर केस में उज्बेकिस्तान की जेल में बंद है। इस केस में एक और विदेशी युवती की भी एंट्री हुई है। स्पेशल डिमांड पर ये गर्ल्स रायपुर आईं। पुलिस को विदेशी सेक्स-रैकेट के सबूत भी मिले हैं।पढ़ें रशियन गर्ल केस की इनसाइड स्टोरी