‘जाने का समय आ गया…’ 82 साल के अमिताभ बच्चन ने आधी रात लिखा पोस्ट, फैंस हुए बेचैन – News4Social

5
‘जाने का समय आ गया…’ 82 साल के अमिताभ बच्चन ने आधी रात लिखा पोस्ट, फैंस हुए बेचैन – News4Social
Advertising
Advertising


‘जाने का समय आ गया…’ 82 साल के अमिताभ बच्चन ने आधी रात लिखा पोस्ट, फैंस हुए बेचैन – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
चर्चा में अमिताभ बच्चन का पोस्ट

अमिताभ बच्चन 82 साल के हो चुके हैं और इस उम्र में भी खासे एक्टिव हैं। जिस उम्र में लोग रिटायरमेंट लेकर घर में आराम करते हैं अमिताभ बच्चन उस उम्र में फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने ‘कल्कि 2898 एडी’ में अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों को हैरान कर दिया था। बिग बी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और कितने ही बिजी क्यों न हो, सोशल मीडिया के लिए समय निकाल ही लेते हैं। ब्लॉग और ट्विटर के जरिए वह फैंस को अपने दिल का हाल बताना नहीं भूलते। मगर अब अपने एक पोस्ट से उन्होंने फैंस को चिंता में डाल दिया है।

Advertising

अमिताभ ने पोस्ट में क्या लिखा?

अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को X (पहले ट्विटर) पर एक ऐसा पोस्ट किया, जिसने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया। बिग बी के इस पोस्ट से फैंस ऐसे घबराए कि पूछने लगे कि आखिर हुआ क्या है और महानायक ठीक हैं या नहीं?  आप ठीक तो हैं न…?  82 साल के अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार की रात 8.34 बजे पोस्ट एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘जाने का समय आ गया है।’ महानायक के इस पोस्ट को देखते ही फैंस तरह-तरह के कयास लगाने लगे।

Advertising

क्यों किया क्रिप्टिक पोस्ट?

अमिताभ बच्चन का पोस्ट देख किसी ने इसे उनकी सेहत से जोड़कर देखा तो किसी ने काम से। वहीं कुछ ने इसे उनके एक्स अकाउंट से भी जोड़कर देखा। हर तरफ उनके इस क्रिप्टिक पोस्ट की चर्चा है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने कोई क्रिप्टिक पोस्ट किया है। पहले भी अपनी पोस्ट के साथ लोगों के बीच हलचल मचाते रहे हैं। अपने पोस्ट को लेकर बिग बी ने अभी ये साफ नहीं किया कि उन्होंने जाने के बारे में जो पोस्ट लिखा, वह किसके बारे में था। लेकिन इस पोस्ट ने उनके फैंस को बेचैन जरूर कर दिया। फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर हुआ क्या है?

बेचैन हुए फैंस

महानायक का पोस्ट देखकर उनके फैंस उनका हालचाल पूछने लगे। महानायक के एक फैन ने लिखा – ‘ऐसा मत बोला करिए सर’, वहीं एक अन्य ने पूछा- ‘क्या हो गया है सर आपको?’ एक और लिखता है- ‘सर जी ये क्या लिख रहे हैं आप, हमें इसका मतलब भी बताइये।’ वहीं, कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि बिग बी ने शूटिंग खत्म की होगी और इस पोस्ट के जरिए घर जाने की बात कर रहे होंगे।

अब इस फिल्म में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन

वर्क फ्रंट की बात की जाए तो अमिताभ बच्चन इन दिनों फेमस क्विज रियेलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ होस्ट कर रहे हैं। बिग बी आखिरी बार पर्दे पर रजनीकांत स्टारर ‘वेटियन’ में नजर आए थे। इसके अलावा वह नितेश तिवारी की ‘रामायण’ और ‘आंखें 2’ में नजर आ सकते हैं।

Advertising

Latest Bollywood News

Advertising