जानिए हज कमेटी की नई गाइडलाइन: बच्चों के लिए ढीली करनी होगी जेब, ये है आवेदन की आखिरी तारीख | new guidelines Haj Committee money children last date application | News 4 Social h3>
झांसीPublished: Dec 20, 2023 07:34:18 am
हज कमेटी की नई गाइडलाइन के अनुसार आजमीन अपने बच्चों को हज पर साथ ले सकते हैं, लेकिन ढीली जेब से। हज पर जाने वाले 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का भी लगेगा किराया। हवाई किराए में भी अदा करना होगा 10 फीसदी। बच्चों का बड़ों के बराबर हज का कुल खर्च भी चुकाना होगा। 20 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन।
हज कमेटी की नई गाइडलाइन में बच्चों के लिए ढीली करनी होगी जेब – फोटो : सोशल मीडिया
हज पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले आजमीन (हज यात्री) इस बार अपने बच्चों को भी हज पर ले जा सकेंगे। लेकिन, उनको अधिक जेब ढीली करनी होगी। आजमीन को अपने 2 वर्ष से कम उम्र के अपने बच्चे का हवाई किराये का 10 फीसद और 2 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बच्चों का अपने बराबर हज खर्च जमा करना होगा। हज कमेटी ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक 2 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को वयस्क के बराबर माना गया है। हज पर जाने के आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है।
झांसीPublished: Dec 20, 2023 07:34:18 am
हज कमेटी की नई गाइडलाइन के अनुसार आजमीन अपने बच्चों को हज पर साथ ले सकते हैं, लेकिन ढीली जेब से। हज पर जाने वाले 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का भी लगेगा किराया। हवाई किराए में भी अदा करना होगा 10 फीसदी। बच्चों का बड़ों के बराबर हज का कुल खर्च भी चुकाना होगा। 20 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन।
हज कमेटी की नई गाइडलाइन में बच्चों के लिए ढीली करनी होगी जेब – फोटो : सोशल मीडिया
हज पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले आजमीन (हज यात्री) इस बार अपने बच्चों को भी हज पर ले जा सकेंगे। लेकिन, उनको अधिक जेब ढीली करनी होगी। आजमीन को अपने 2 वर्ष से कम उम्र के अपने बच्चे का हवाई किराये का 10 फीसद और 2 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बच्चों का अपने बराबर हज खर्च जमा करना होगा। हज कमेटी ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक 2 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को वयस्क के बराबर माना गया है। हज पर जाने के आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है।