जानिए पहले दिन कितना कमाएगी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ऐसी है एडवांस बुकिंग

6
जानिए पहले दिन कितना कमाएगी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ऐसी है एडवांस बुकिंग

जानिए पहले दिन कितना कमाएगी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ऐसी है एडवांस बुकिंग

करण जौहर के डायरेक्‍शन में बनी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 को रिलीज होने वाली है। फिल्‍म को लेकर प्रमोशन का दौर जारी है। ‘तुम क्‍या मिले’ से लेकर ‘व्‍हाट झुमका’ जैसे गाने सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। लेकिन क्‍या रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की यह फिल्‍म भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर बीते तीन महीने से छाई उदासी को दूर कर पाएगी? सीधा सवाल है कि क्‍या ये फिल्‍म ओपनिंग डे पर धमाल मचा पाएगी? क्‍या करण जौहर एक बार‍ फिल्‍म ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी सफलता दोहरा पाएंगे? जाहिर है आपके मन में भी कई सवाल होंगे, तो आइए एक-एक कर इसका जवाब तलाशने की कोश‍िश करते हैं।

‘Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani’ चर्चा में है। जब करण जौहर ने इस फिल्‍म का ऐलान किया था, तभी से यह अपनी स्‍टारकास्‍ट को लेकर सुर्ख‍ियां बटोर रही हैं। फिल्‍म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट के अलावा जया बच्‍चन से लेकर धर्मेंद्र जैसे दिग्‍गज एक्‍टर्स हैं। अपनी फिल्‍मों को ग्रैंड अंदाज में शूट करने के लिए पहचाने जाने वाले करण ने RARKPK को भी वैसा ही ट्रीटमेंट दिया है। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की एडवांस बुकिंग मंगलवार से शुरू हो चुकी है। पहले 24 घंटों में 20 हजार से अध‍िक टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई। लेकिन गुरुवार को एडवांस बंकिंग का आख‍िरी द‍िन है।

कैसी है ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की एडवांस बुकिंग

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Advance Booking: बॉक्‍स ऑफिस की खबर रखने वाली वेबसाइट sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की एडवांस बुकिंग से गुरुवार सुबह तक करीब 50,000 टिकटें बिक चुकी हैं। इस तरह करण जौहर की इस फिल्‍म ने 1.5-2 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। गुरुवार दोपहर बाद ओपनिंग डे के लिए टिकटों की ब‍िक्री की रफ्तार बढ़ी है। ऐसे में दिन खत्‍म होते-होते ही पहले दिन के लिए 80-90 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग होने के संकेत हैं। यानी शुक्रवार की सुबह जब फिल्‍म रिलीज होगी तो यह पहले से ही 3 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर चुकी होगी।

रणवीर सिंह और आल‍िया भट्ट

देशभर में 3200 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हो रही है फिल्‍म

RARKPK Screen Count and Runtime: देशभर में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को 3200 से अध‍िक स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्‍म को सेंसर बोर्ड ने कुछ कट्स के साथ U/A सर्टिफिकेट दिया और इसका रनटाइम 2 घंटे 48 मिनट है। अब यहां कुछ बातें गौर करने वाली हैं। पहली कि ‘द केरल स्‍टोरी’ और ‘जरा हटके जरा बचके’ के बाद से बॉक्‍स ऑफिस पर कोई भी हिंदी फिल्‍म बढ़‍िया परफॉर्म नहीं कर पाई है। महीनों से चली आ रही इस सुस्‍ती के बीच बॉक्‍स ऑफिस पर इस वक्‍त हॉलीवुड फिल्‍मों (ओपेनहाइमर, बार्बी और मिशन इम्‍पॉसिबल 7) का जोर है। ऐसे में हिंदी के दर्शक यकीनन एक अच्‍छी फिल्‍म के लिए तरस रहे हैं।

Karan Johar Movie: &amp#39;रॉकी और रानी की प्रेम कहानी&amp#39; पर चली CBFC की कैंची, ममता बनर्जी के नाम और गालियों पर लगे कट्स

पहले दिन कितना कमाएगी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Day 1 Prediction: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए अच्‍छी बात यह है कि हिंदी के दर्शकों का दिल जीतने के लिए इसके पास पूरा मौका है। शुक्रवार को और कोई बड़ी फिल्‍म रिलीज नहीं हो रही है। बॉलीवुड की अगली बड़ी रिलीज 11 अगस्‍त को ‘गदर 2’ है। ऐसे में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के पास कमाई करने का पूरा मौका है। फिलहाल एडवांस बुकिंग के जो आंकड़े हैं, फिल्‍म को लेकर जिस तरह की चर्चा है और बॉक्‍स ऑफिस पर छाई सुस्‍ती को देखकर यही लगता है कि ओपनिंग डे पर शुक्रवार को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 10-12 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लेगी। यदि फिल्‍म दर्शकों को पसंद आती है और ईवनिंग शोज में भीड़ बढ़ती है, तो यह 28 जुलाई को 14 करोड़ रुपये भी कमा सकती है।

RRKPK Celebs Review: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ देख सेलेब्स ने दिया मजेदार रिएक्शन, जरूर देखें ये वीडियो

यहां देख‍िए, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ट्रेलर

‘गदर 2’ की रिलीज से पहले खुलकर कमाई करने का है मौका

बॉक्‍स ऑफिस पर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शुरुआत कहीं न कहीं ‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ जैसी रहने वाली है। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की इस फिल्‍म ने पहले दिन करीब 14 करोड़ का कारोबार किया था। करण जौहर की फिल्‍म का पूरा दारोमदार अब ‘वर्ड ऑफ माउथ’ पर है। यानी यदि दर्शक फिल्‍म की तारीफ करते हैं तो अगले 14 दिनों तक यह फिल्‍म धमाल मचा सकती है। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो यह धर्मा प्रोडक्‍शन के लिए एक और ‘कलंक’ साबित हो सकती है।