‘जाट’ में सनी देओल से पंगा लेगा ये एक्टर, फर्स्ट लुक देख ‘अबरार’ नहीं रहेगा याद – News4Social

26
‘जाट’ में सनी देओल से पंगा लेगा ये एक्टर, फर्स्ट लुक देख ‘अबरार’ नहीं रहेगा याद – News4Social


‘जाट’ में सनी देओल से पंगा लेगा ये एक्टर, फर्स्ट लुक देख ‘अबरार’ नहीं रहेगा याद – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
सनी देओल की जाट 10 अप्रैल को रिलीज होगी।

बीते कुछ सालों में बड़े पर्दे पर कई एक्टर खतरनाक विलेन बने नजर आए। ‘पठान’ में ‘जिम’ के रोल में नजर आए जॉन अब्राहम हों या ‘एनिमल’ के ‘अबरार’ यानी बॉबी देओल। इन कलाकारों ने विलेन के रोल में अलग ही जान फूंक दी। कभी होरो बनकर दर्शकों के दिलों में छा जाने वाले कई ऐसे स्टार हैं, जो अब विलेन बनकर दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। लेकिन, बॉलीवुड के इन हीरो से विलेन बने एक्टर्स को टक्कर देने अब एक और अभिनेता मैदान में उतरने को तैयार है। हम बात कर रहे हैं सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ के विलेन की, जिसका फर्स्ट लुक हाल ही में मेकर्स की ओर से जारी कर दिया गया है।

जाट में सनी देओल से पंगा लेगा ये बॉलीवुड एक्टर

जाट में सनी देओल से पंगा लेने वाले एक्टर का फिल्म से फर्स्ट लुक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें ये एक्टर बेहद खतरनाक अंदाज में नजर आ रहा है। इस एक्टर के लुक से एक बात तो जाहिर है कि ये काफी खूंखार अवतार में दिखाई देने वाला है। जाट में नजर आने वाला ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में गिने जाने वाले रणदीप हुड्डा हैं। जी हां, रणदीप हुड्डा जाट में सनी देओल संग पंगा लेते दिखाई देंगे।

रणदीप हुड्डा के फर्स्ट लुक ने मचाई हलचल

इंट्रोडक्शन वीडियो में रणदीप हुड्डा लुंगी पहने मुंह में बीड़ी दबाए, कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। लेकिन, इसमें जो सबसे ज्यादा डरावना है वह ये है कि उनके हाथ में एक शख्स का सिर नजर आ रहा है। वीडियो में रणदीप कहते हैं- ‘मुझे अपना नाम बहुत प्यारा है।’ इसमें वह अपना नाम रणतुंगा बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर जाट से जारी किया गया रणदीप हुड्डा का फर्स्ट लुक तेजी से वायरल हो रहा है। एक्टर के फैंस भी इस पर प्रतिक्रिया देते नहीं थक रहे हैं। कई यूजर कमेंट करते हुए पोस्ट पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

एक्शन फिल्म है जाट

बात करें सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ की तो इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी कर रहे हैं और यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें सनी देओल एक बार फिर दमदार अवतार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा बनी यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News