जाखड़ के बयान पर चीमा का तंज: बोले- अकाली दल का प्रधान बनने की सोच रहे; विरोधी दल नहीं चाहते नशा खत्म हो – Punjab News

1
जाखड़ के बयान पर चीमा का तंज:  बोले- अकाली दल का प्रधान बनने की सोच रहे; विरोधी दल नहीं चाहते नशा खत्म हो – Punjab News
Advertising
Advertising

जाखड़ के बयान पर चीमा का तंज: बोले- अकाली दल का प्रधान बनने की सोच रहे; विरोधी दल नहीं चाहते नशा खत्म हो – Punjab News

पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अब नशा छोड़ने वालों को उचित इलाज देने के लिए 200 साइकोलोजिस्ट की भर्ती करेगी। सबसे पहले सरकार तत्काल जरूरत को देखते हुए साइकोलोजिस्ट की अस्थायी भर्ती करेगी। हालांकि, छह महीने के भीतर यह भर्ती

Advertising

.

नशे के खिलाफ जंग की निगरानी के लिए गठित हाई पावर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। यह जानकारी वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब भवन में प्रेस कांफ्रेंस में दी। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि अस्पताल में आने वाले नशे के आदी लोगों को मरीज की तरह माना जाएगा। हालांकि, जब मीडिया ने उनसे पूछा कि कल भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ शिरोमणि अकाली दल की एकता का संदेश दे रहे थे।

Advertising

इस पर उन्होंने कहा कि जाखड़ पहले कांग्रेस में थे और फिर भाजपा के प्रधान बन गए। अब उनका मूड बदल गया होगा कि अब वह अकाली दल में शामिल होने की सोच रहे हैं। सरकार कभी नहीं आई। इसलिए वह यह बयान दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अकाली दल और कांग्रेस के लोग नहीं चाहते कि नशा खत्म हो। वह नशे को प्रमोट करते हैं। अकाली दल ने पंथ के नाम राज किया। कांग्रेस ने शासन किया है। लेकिन पंजाब को नशे की तरफ धकेला है। कांग्रेस प्रधान पंजाब को नशेड़ी बनाना चाहते हो। मुझे लगता है कि कई कांग्रेसियों और अकालियों को डोप टेस्ट से गुजरना पड़ेगा।

डेढ़ घंटे तक चली मीटिंग में हुआ फैसला

आज डेढ़ घंटे तक चली मीटिंग में चली। इस मौके चीमा ने कहा कि मजीठा में जहरीली शराब से मई महीने में 25 से करीब लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस जल्दी ही चालान पेश करने वाली है। माहिरों की टीम चालान तैयार रही है। कुछ रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Advertising

अदालत में केस इस तरीके से पेश करेंगे कि आरोपियों को सख्त सजा दिलाएंगे। वहीं बठिंडा में पकड़ी गई आठ हजार लीटर एथेनॉल मामले में भी हमारे पास पुख्ता सबूत है। उन्होंने कहा कि यह शराब और अन्य पदार्थों में प्रयोग होता है। ऐसे में अब उन पर काम करना चाहिए। वहीं, उन्होंने सरकारी अस्पतालों में पांच हजार बैड की व्यवस्था की गई है। वहीं, अब एक हजार बैंड का इंतजाम निजी अस्पतालों में किया जा ।

तीन महीने में 102 तस्कर पकड़े

अब तक पुलिस की तरफ से नौ हजार 580 नशा तस्करों के खिलाफ मार्च महीने से लेकर अब तक दर्ज किए हैं। 16348 लोगों को अरेस्ट किया गया है। इनमें 118 तस्करों ने जिन्होंने काफी संख्या में प्रॉपर्टी बनाई थी। उन्हें गिराया गया है। 102 तस्कर कम गैंगस्टर पकड़े गए है। 622 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी। 11 करोड़ की ड्रग मनी पकड़ गई है। 1500 नशा छोड़ने वाले भर्ती है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising