जहां दीपोत्सव वहां संतों ने मनाया सीएम योगी का जन्मदिन: सरयू को 151 किलो लड्‌डू चढ़ाया, 51 किलो दूध से किया अभिषेक,आरती-पूजन भी किया – Ayodhya News

3
जहां दीपोत्सव वहां संतों ने मनाया सीएम योगी का जन्मदिन:  सरयू को 151 किलो लड्‌डू चढ़ाया, 51 किलो दूध से किया अभिषेक,आरती-पूजन भी किया – Ayodhya News
Advertising
Advertising

जहां दीपोत्सव वहां संतों ने मनाया सीएम योगी का जन्मदिन: सरयू को 151 किलो लड्‌डू चढ़ाया, 51 किलो दूध से किया अभिषेक,आरती-पूजन भी किया – Ayodhya News

अपने जन्मदिन पर अयोध्या में संतों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ सरयू का पूजन और अभिषेक करते हुए।

Advertising

जहां मनाए जाने वाले दीपोत्सव की भव्यता से पूरा विश्व आलोकित होता है। वहां संतों ने सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन बड़ी ही भव्यता के साथ बेहद धार्मिक वातावरण में मनाया।गंगा दशहरा के अवसर पर आरंभ सरयू जयंती समारोह का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम का संतों ने

.

Advertising

सीएम योगी को उनके जन्मदिन पर चांदी का मुकुट और गदा भेंट करते श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास,महंत गौरीशंकर दास हनुमानगढ़ी,पार्षद अनुज दास और महानगर के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक मिश्र।

सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने सरयू महोत्सव के शुभारंभ के बाद मां सरयू को चुनरी अर्पित की ।

सीएम योगी महंत नृत्यगोपाल दास महाराज के 87वे जन्म महामहोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये, जहां उनको चांदी का मुकुट, गदा एवं नेपाल की स्मृति चिन्ह भेंट की गई।मुख्यमंत्री ने महंत नृत्यगोपाल दास को उनके 87वें जन्म महोत्सव की हार्दिक बधाई दी।

Advertising

महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह में भी सीएम योगी को चांदी का मुकुट देकर सम्मानित करते महंत महेंद्र दास और महंत महंत सतुआ बाबा उर्फ स्वामी संतोषाचार्य महाराज आदि।

उन्होंने कहा कि मणिराम दास छावनी का गौरवशाली इतिहास रहा है, 18वीं सदी से 21वीं सदी तक इस छावनी की 300 वर्षों की कठोर साधना का फल प्राप्त हुआ है। साक्षात माता जानकी ने इस परम्परा के संत को दर्शन दिये, जिसके कारण यह परम्परा फली फूली।

उन्होंने कहा कि महंत नृत्यगोपाल दास के नेतृत्व में श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन को सफलता मिली और आज अयोध्या विश्व की सुन्दरतम नगरी के रूप में विकसित हो रही है। अयोध्या में त्रेता युग के वैभव की वापसी हो रही है। रामायण में वर्णित चौड़ी सड़कों और वन उपवन वाली अयोध्या आज साकार हो रही है।

Advertising

उन्होंने अयोध्या के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुये कहा कि सूर्यवंश की राजधानी अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी बन चुकी है, सरयू का जल स्वच्छ रहता है जिसमें 5 लाख श्रद्वालु एक साथ राम की पैड़ी पर स्नान कर सकते है। नयाघाट से गुप्तारघाट तक घाटों की श्रृंखला स्थापित हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, फोर लेन सड़कें, वैदिक विद्यालय, रेलवे स्टेशन का विकास आदि किये गये है। कार्यक्रम में नेपाल के जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामाकृष्णाचार्य महाराज, वाराणसी के महंत सतुआ बाबा उर्फ स्वामी संतोषाचार्य महाराज, महंत महेंद्र दास, स्वामी अनन्तदेव गिरि जी महाराज सहित कई संत जन और श्रद्वालु मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने किया।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising