जवानी से पहले ड्रग्स की लत, स्टारकिड की अतरंगी जिंदगी, शादी में पिता को नहीं बुलाया – News4Social

1
जवानी से पहले ड्रग्स की लत, स्टारकिड की अतरंगी जिंदगी, शादी में पिता को नहीं बुलाया – News4Social
Advertising
Advertising


जवानी से पहले ड्रग्स की लत, स्टारकिड की अतरंगी जिंदगी, शादी में पिता को नहीं बुलाया – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
प्रतीक बब्बर

बॉलीवुड स्टारकिड्स भले ही फिल्मों में कोई खास कमाल न कर पाएं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी फिर भी फैन्स के लिए काफी रोचक बनी रहती है। ऐसे ही एक स्टारकिड की दूसरी शादी इन दिनों चर्चा में है। इनकी शादी में स्टारकिड ने अपने पिता और भाई को ही न्यौता नहीं भेजा। जवानी से पहले ही ड्रग्स का शिकार हुए इन स्टारकिड की जिंदगी भी काफी अतरंगी रही है। धांसू बॉडी, सुंदर चेहरा और रसूखदार परिवार होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस के सुपरहिट हीरो नहीं बन पाए। कई फिल्मों में काम करने के बाद भी इनकी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास किस्मत नहीं चमकी है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर की। 

Advertising

दूसरी शादी को लेकर चर्चा में प्रतीक बब्बर

प्रतीक बब्बर ने बीते दिनों अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से दूसरी शादी रचाई है। बिना किसी बड़ी धूम धाम के घर पर हुई इस साधारण शादी में प्रतीक बब्बर के पिता राज बब्बर और उनके भाई आर्य बब्बर नजर नहीं आए। इसके बाद फैन्स ने सवाल खड़े किए तो पूरे पारिवारिक विवाद का खुलासा हो गया। प्रतीक बब्बर ने अपने पिता, भाई और बहन जूही बब्बर को इस शादी में आने का न्यौता नहीं था। इसके बात आर्य बब्बर और बहन जूही ने इसको लेकर अपना बयान भी दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ दूसरे लोगों की साजिश के चलते हमारे परिवार में ऐसा हो रहा है। वहीं आर्य बब्बर ने कहा कि मुझे नहीं बुलाया तो ठीक है लेकिन पापा को इस शादी में बुलाना चहिए था। 

Advertising

प्रतीक बब्बर का हो चुका है तलाक

प्रतीक बब्बर की प्रिया बनर्जी के साथ ये दूसरी शादी है। इससे पहले प्रतीक ने 23 जनवरी 2019 को सान्या सागर से शादी रचाई थी। प्रतीक और सान्या शादी से पहले 9 साल तक दोस्त रहे थे। इसके बाद करीब 2 साल तक दोनों का रिलेशनशिप रहा था। 2 साल तक रोमांटिक रिलेशनशिप में रहने के बाद प्रतीक और सान्या ने 2019 में शादी कर ली थी। लेकिन दोनों की ये शादी कोई खास नहीं चली और 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया। सान्या सागर एक राजनीतिक परिवार से संबंध रखती हैं। सान्या के पिता पवन सागर बहुजन समाजवादी पार्टी की नेता मायावति के करीबी रहे हैं। 

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही प्रतीक का करियर?

प्रतीक बब्बर ने साल 2008 में अपने करियर की शुरुआत एक हिट फिल्म ‘जाने तू या जाने न’ से की थी। इस फिल्म में प्रतीक के साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नजर आई थीं। इसके बाद मुंबई डायरीज, दम मारो दम जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर प्रतीक का कोई खास जलवा देखने को नहीं मिला। प्रतीक अपने करियर में 32 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन खुद को एक सुपरहिट हीरो के तौर पर स्थापित नहीं कर पाए हैं। हालांकि प्रतीक की एक्टिंग की तारीफ कई फिल्मों में देखने को मिली है। बीते साल प्रतीक ‘ख्वाबों का झमेला’ नाम की फिल्म में नजर आए थे। इस साल भी प्रतीक की फिल्म धूम धाम रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को कोई खास तारीफें नहीं मिलीं और बॉक्स ऑफिस पर भी फ्लॉप रही है। 

Latest Bollywood News

Advertising

Advertising