‘जया बच्चन की बहन…’ जब अमिताभ बच्चन की साली कहे जाने पर भड़क गई थी ये अभिनेत्री – News4Social

6
‘जया बच्चन की बहन…’ जब अमिताभ बच्चन की साली कहे जाने पर भड़क गई थी ये अभिनेत्री – News4Social
Advertising
Advertising

‘जया बच्चन की बहन…’ जब अमिताभ बच्चन की साली कहे जाने पर भड़क गई थी ये अभिनेत्री – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
जया बच्चन की बहन कहे जाने पर ऐसा था रीता भादुड़ी का रिएक्शन।

रीता भादुड़ी मनोरंजन जगत की उन अभिनेत्रियों में से थीं, जिन्होंने टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी नाम कमाया। रीता भादुड़ी ने ‘घर हो तो ऐसा’, ‘बलवान’, ‘क्या कहना’ सहित 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कई चर्चित टीवी सीरियल्स का हिस्सा रहीं। किसी में उन्होंने मां का रोल किया तो किसी में भाभी का, लेकिन सपोर्टिंग रोल के साथ भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रहीं। रीता भादुड़ी अक्सर एक और सवाल को लेकर चर्चा में रहती थीं, जो बॉलीवुड के नामी बच्चन परिवार से जुड़ा था। दरअसल, रीता भादुड़ी को अक्सर लोग जया बच्चन की बहन समझ लेते थे और इसके चलते एक बार दिग्गज अभिनेत्री खासी नाराज भी हो गई थीं।

Advertising

इस सवाल से परेशान थीं रीता भादुड़ी

रीता भादुड़ी से जया बच्चन को लेकर इतने बार सवाल किया जा चुका था कि अभिनेत्री खुद भी परेशान हो गई थीं। कई शानदार फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय से पहचान बनाने वाली रीता भादुड़ी जिंदगी भर एक बात से परेशान रहीं और उनकी परेशानी का कारण था उनका सरनेम। दरअसल, कई बार रीता भादुड़ी को उनके सरनेम के चलते लोग अमिताभ बच्चन की साली यानी जया बच्चन की बहन समझ लेते थे, क्योंकि शादी से पहले जया बच्चन का सरनेम भी ‘भादुड़ी’ ही हुआ करता था। ऐसे में दिग्गज अभिनेत्री ने खुद कई बार साफ किया कि उनका बच्चन परिवार या जया बच्चन से कोई संबंध नहीं है।

Advertising

जब नाराज हो गईं रीता भादुड़ी

उन्होंने जया भादुड़ी की बहन होने के सवाल पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था- ‘मुझसे किसी ने पूछा था कि क्या आप जया भादुड़ी की बहन हैं? ये सवाल सुनकर मुझे बहुत गुस्सा आया था। मुझे इंडस्ट्री में इतने साल हो गए हैं, लेकिन अब तक लोगों को ये समझ नहीं आया कि हम दोनों (रीता-जया) का कोई कनेक्शन नहीं है। लोग अक्सर मुझे जया जी की बहन समझने की गलती कर बैठते हैं, लेकिन कोई बात नहीं। अब मुझे इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता।’

रीता भादुड़ी का आखिरी सीरियल

बता दें, रीता भादुड़ी बाद अपने जिंदगी के आखिरी दिनों में टीवी सीरियल ‘निमकी मुखिया’ में काम कर रही थीं। इन्हीं दिनों वह काफी बीमार चल रही थीं। वह किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। लेकिन, किडनी की गंभीर बीमारी के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार काम करती रहीं। दिग्गज अभिनेत्री डायलिसिस के लिए जाती थीं और वहां से आकर सीरियल की शूटिंग करती थीं। उन्हें 1975 में आई फिल्म ‘जूली’ के जरिए पहचान मिली और इसके बाद वह फूलन देवी, तमन्ना और रंग जैसी फिल्मों में नजर आईं।

Latest Bollywood News

Advertising

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News

Advertising