जयहिंद के नारों से गूंजा सवाईमाधोपुर: भाजपा की तिरंगा यात्रा में कृषि मंत्री, जलदाय मंत्री समेत बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल – Sawai Madhopur News h3>
Advertising
तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के अदम्य साहस को लेकर आज सवाई माधोपुर में भाजपा की ओर से शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई । शौर्य तिरंगा यात्रा के शुरू होने से पहले रेलवे स्टेशन के पास सिटी सेंटर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि मंत्री
.
जयहिंद के नारे से गूंजा सवाई माधोपुर
तिरंगा यात्रा सवाई माधोपुर विधानसभा प्रभारी आचार्य लोकेन्द्र शर्मा ने बताया कि सिटी सेंटर पर आयोजित सभा में कृषि मंत्री, जलदाय मंत्री, विधायक जितेंद्र गोठवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर कई नेताओं ने सम्बोधित करते हुए लोगों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने किस तरह के पाकिस्तान में घुसकर सटीक वार करते हुए आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया और किस तरह से पाकिस्तान के एयरबेस तबाह किए। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की पूरी दुनिया सराहना कर रही है कि भारतीय सेना ने किस तरह पाकिस्तान के भीतर घुसकर बिना कोई नुकसान उठाए आतंकियों के ठिकानों का सफाया किया और पाकिस्तान के एयरबेस उड़ाकर पाकिस्तान में तबाही मचा दी। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।
तिरंगा यात्रा के दौरान कृषि मंत्री।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने एक परमाणु सम्पन्न देश मे घुसकर अपने ऑपरेशन सिंदूर को बखूबी अंजाम दिया और सफल बनाया। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने परमाणु हथियारों की धमकी की परवाह किए बगैर पाकिस्तान की उसके भीतर घुसकर मारा है । किरोडी ने कहा कि भारत का एयर डिफेंस सिस्टम इतना मजबूत था कि पाकिस्तान की मिसाइलों ओर ड्रोन को हवा में ही मार गिराया। किरोडी ने कहा कि जिन आतंकियों ने हमारी बहिन बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था उन आतंकियों को हमारी पराक्रमी सेना ने दुनिया से विदा कर दिया और सिंदूर उजड़ने का बदला ले लिया। किरोडी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता,, नक्शे से नाम मिटा दो पापी पाकिस्तान का ,,की लाइने सुनाते हुए दोहराया कि अब भारत पाकिस्तान की कोई भी हरकत को बर्दाश्त नही करेगा।उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का पराक्रम सब ने देखा है और हर देशवाशी को सेना पर गर्व है । सेना के पराक्रम ओर अदम्य साहस को हर देशवाशी सलाम करता है ,किरोडी ने कहा कि आज पूरा देश सेना और मोदी जी के साथ खड़ा है ,देश के बच्चे बच्चे में राष्ट्रप्रेम कूट कूट कर भरा है । अबकी बार पाकिस्तान के कोई भी गलती की तो उसका पक्का इलाज कर दिया जाएगा । समारोह के बाद शौर्य तिरंगा यात्रा सिटी सेंटर से रवाना होकर बजरिया क्षेत्र के मुख्य मार्गो ओर मुख्य बाजारों से होते हुए गुजरी। इस दौरान लोगों नेजगह जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान हिन्द की सेना जिंदाबाद और भारत माता के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। शौर्य तिरंगा यात्रा में कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ,जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ,जितेंद्र गोठवाल , जिलाध्यक्ष मान सिंह गुर्जर, राष्ट्रीय परिषद ओमप्रकाश डंगोरिया भी हाथों में तिरंगा लेकर शामिल हुए। तिरंगा यात्रा में भाजपाइयों सहित बड़ी संख्या में आमजन भी शामिल हुए। साथ ही तिरंगा यात्रा में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।