जयभान सिंह पवैया के खिलाफ पोस्ट करना कांग्रेस कार्यकर्ता को पड़ गया भारी

15
जयभान सिंह पवैया के खिलाफ पोस्ट करना कांग्रेस कार्यकर्ता को पड़ गया भारी

जयभान सिंह पवैया के खिलाफ पोस्ट करना कांग्रेस कार्यकर्ता को पड़ गया भारी

अशोकनगर: कर्नाटक के बाद मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों (MP Politics News) को लेकर बिगुल बज चुका है। ऐसे में दोनों ही पार्टियां अपने नाराज नेताओं को मनाने में जुटी है। ग्वालियर चंबल संभाग में नाराज बीजेपी नेताओं की पार्टी छोड़ने को लेकर कई दावे और अफवाह फैलाई जा रही हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ता ने फेसबुक पर यह पोस्ट किया कि बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया पार्टी छोड़ेंगे। इस पोस्ट को लेकर बीजेपी ने पुलिस में शिकायत की है।
मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता और बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया को लेकर अशोकनगर में कांग्रेस कार्यकर्ता ने एक पोस्ट लिखा था। इस पोस्ट को उसने जयभान सिंह पवैया को टैग भी किया था। इसके बाद बीजेपी जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी ने मुंगावली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। इसमें बताया गया कि सोशल मीडिया के फेसबुक पर अंशुल सेन निवासी ग्राम बढ़ोली ने भ्रामक, तथ्यहीन, झूठी जानकारी सोशल मीडिया पर डाली है।

पोस्ट में आरोपी ने जयभान सिंह पवैया के बीजेपी छोड़ने की बात फैलाई है। साथ ही उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। वहीं, जिलाध्यक्ष ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जयभान सिंह पवैया की मानहानि बताया है।

आरोपी पर प्रकरण दर्ज

जिला अध्यक्ष की शिकायत पर आरोपी पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसमें पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 499,504, 505 (2) भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।अंशुल सैन ने दिनांक 13 मई 2023 को बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भान सिंह पवैया के विरुद्ध टिप्पणी की है।

सिंधिया और पवैया एक दूसरे की रहे घोर विरोधी

2018 के मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में आ गए थे। सिंधिया की वजह से बीजेपी में पुराने नेताओं के नाराज होने की खबरें सामने आती रही है। इनमें से एक नाम ग्वालियर चंबल संभाग में जयभान सिंह पवैया का भी है क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया और जयभान सिंह पवैया पूर्व में एक-दसरे के राजनीतिक घोर विरोधी रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं। जयभान सिंह पवैया की छवि सिंधिया परिवार के खिलाफ आवाज उठाने वालों में रही है। सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद पवैया के नाराज होने की खबरें राजनीतिक गलियारों में गूंजती रहती है।
इसे भी पढ़ें
MP Politics: चुनाव से पहले क्या है कांग्रेस का स्पेशल प्लान? इन नेताओं की नहीं हो सकती है पार्टी में एंट्री

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News