जयपुर रैली में कांग्रेस का बड़ा हमला, कहा- भाजपा फिर आई तो न संविधान रहेगा ने संवैधानिक संस्थाएं | congress verbally attack on bjp in jaipur rally | News 4 Social

5
जयपुर रैली में कांग्रेस का बड़ा हमला, कहा- भाजपा फिर आई तो न संविधान रहेगा ने संवैधानिक संस्थाएं | congress verbally attack on bjp in jaipur rally | News 4 Social

जयपुर रैली में कांग्रेस का बड़ा हमला, कहा- भाजपा फिर आई तो न संविधान रहेगा ने संवैधानिक संस्थाएं | congress verbally attack on bjp in jaipur rally | News 4 Social

यह रैली छह लोकसभा सीट जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अजमेर, दौसा, सीकर, अलवर को लेकर रखी गई थी। बावजूद इसके सुनने वालों की संख्या रैली के दौरान ही पंडाल ही नहीं मंच पर भी खुसुरफुसुर का विषय बन गई। सभा में सभी नेताओं ने एक ही संदेश देने की कोशिश की कि कांग्रेस जो कहती है वो करती है, और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झूठ के सिवाय कुछ नहीं बोलते। यदि मोदी को सत्ता मिली तो संविधान को बदल देंगे और संवैधानिक संस्थाएं खत्म हो जाएंगी। आरएसएस के नेता दो-तिहाई बहुमत की बात कर रहे हैं, जिससे संविधान को बदला जा सके।

जनसभा में कांग्रेस ने जनघोषणा पत्र की 25 गारंटियों को जनता के बीच रखा और कहा कि जो वादा किया जा रहा है वो पूरा करेंगे। पहले राज्यों में जो गारंटी दी वो पूरी की है, इसके राजस्थान, कर्नाटक, हिमाचल और तेलंगाना गवाह है। अब आप सोच-समझकर अपने मुद्दों पर वोट करें। कांग्रेस का घोषणा-पत्र महज घोषणाओं की सूची नहीं, जिसे चुनाव के बाद भूल जाएंगे। ये एक संघर्ष की आवाज है, देश की आवाज है, जो आज न्याय मांग रही है।

सोनिया ने उठाए मुद्दे… लोकतंत्र की मर्यादा का चीरहरण कर रहे

– मोदी खुद को महान मानते हैं और लोकतांत्रिक मर्यादाओं का चीरहरण कर रहे, विपक्ष के नेताओं को डराया-धमकाया जा रहा और जेल में डाला जा रहा है। चारों तरफ अन्याय और तानाशाही का माहौल है।
– ये देश चंद लोगों की जागीर नहीं है, हमारे पूर्वजों ने इसे खून से सींचा है। ये देश हमारे बच्चों का आंगन है, उन्हें पता होना चाहिए कि देश से ऊपर कोई नहीं
– देश में 10 साल से ऐसी सरकार है जिसने महंगाई, बेरोजगारी बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी
– देश से बड़ा होने के बारे में कोई सोच रहा है तो देश की जनता सबक सिखा देगी
– देश में संविधान बदलने की साजिश हो रही है। लोकतंत्र का चीर हरण हो रहा है
– इतने साल बाद महान ज्योति मद्दम पड़ गई हैं। चारों ओर अन्याय का अंधकार बढ़ा है। हमारा संकल्प होना चाहिए कि हम इसके खिलाफ लड़ेंगे और न्याय की रोशनी खोजेंगे।
– मुझे पूरा यकीन है कांग्रेस के हमारे साथी न्याय के दीपक को सीने की आग से जलाएंगे और हजारों की आंधियों से संभाल आगे बढ़ेंगे।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बोली…

– राजस्थान में भाजपा आते ही चिरंजीवी योजना बंद हो गई और 25 लाख का बीमा अब 5 लाख हो गया।
– भाजपा के नेता और मोदी खोखले संसार रह रहे हैं। गाजे बाजे में, शोहरत में, आपको केवल अच्छा दिखता है, बड़ी इवेंटबाजी दिखती है। ये सब सच्चाई छिपाने के लिए है
– दो सीएम जेल भेज दिए, कहते हैं भ्रष्टाचार पर वार है, लेकिन सब भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं, वहां जाकर वे स्वच्छ हो रहे हैं
– हम न्याय की गारंटी दे रहे हैं, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे। हमारे पूर्वजों ने लोकतंत्र को बचाया है, नेताओं ने जान दी।
– असलियत को पहचानने का समय आ गया है, सुनने को मिलता है अबकी बार 400 पार।
– सभी को मोदी कहां भ्रमण कर रहे हैं, हवाई जहाज, कभी समुंदर में पानी के नीचे, यही दिख रहा है
– लेकिन आपकी तकलीफों को कोई नहीं दिखा रहा, मदद के लिए कोई नहीं आ रहा, बेरोजगारी चरम पर है
– योजनाएं बडे उद्योगपतियों के लिए हैं, ये 5 किलो राशन देंगे पर रोजगार नहीं, आपके बच्चों को पैरों पर खड़ा नहीं होने देंगे
– अग्निवीर जैसी योजना लाकर सेना में जाने वाले युवाओं की आशाएं तोड़ दी
– देश के हर प्रदेश में पेपर लीक हो रहे हैं और नौकरी नहीं मिल रही।
– पांच साल से आपके संघर्ष के बारे में टीवी या मीडिया पर नहीं दिख रहा। अखबारों में पढ़ने को नहीं मिल रहा
– किसान सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं, उनकी सुनवाई नहीं हो रही, हर चीज पर जीएसटी लागू की जा रही है

अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा…

– मोदी जहां जाते हैं वहां नया झूठ बोलते हैं, उन्होंने जो गारंटियां दी वे अब तक पूरी नहीं हुई हैं। वे केवल गांधी परिवार को गालियां देने का काम करते हैं।
– मोदी आजकल रेलवे लाइनों को लेकर चर्चा में हैं, लाइनें तो ब्रिटिश काल और नेहरूजी के जमाने से हैं, मोदी उन लाइनों पर एक-एक ट्रेन को हरी झंडी दिखा रहे हैं, लेकिन ये इंफ्रास्ट्रक्चर तो हमने तैयार किया, क्रेडिट खुद ले रहे
– मोदी की पहली गारंटी युवाओं को हर साल दो-दो करोड़ नौकरियां देंगे, 10 साल में 20 करोड़ नौकरी देनी थी, क्या मिली
– मोदी हमसे 70 साल का हिसाब मागते हैं, हम 55 साल सत्ता में रहे और हिसाब देने अब जयपुर आए हैं। अब आप भी दो हिसाब क्या किया
– मोदी जी कहते हैं देश का विकास हो रहा है, एयरपोर्ट, आईआईटी और एम्स तो कांग्रेस लाई
– मोदी इस बार नया सॉन्ग और ड्रामा लाए हैं, मोदी की गारंटी..। गारंटी शब्द हमारा चुरा लिया है.

वीडियो देखेंः- Sonia Gandhi On PM Modi: लोकतांत्रिक मर्यादाओं का चीरहरण कर रहे मोदी, देश चंद लोगों की जागीर नहीं

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News