जयपुर में IIFA अवॉर्ड्स की धूम, फिल्मी सितारों का लगा जमावड़ा – News4Social

9
जयपुर में IIFA अवॉर्ड्स की धूम, फिल्मी सितारों का लगा जमावड़ा  – News4Social


जयपुर में IIFA अवॉर्ड्स की धूम, फिल्मी सितारों का लगा जमावड़ा – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
आईफा अवॉर्ड्स 2025

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स (IIFA) शनिवार से शुरू हो रहा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में 2 दिनों तक चलने वाले इस ग्रांड समारोह में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। यहां माधुरी दीक्षित से लेकर नुसरत भरूचा जैसी एक्ट्रेस जयपुर पहुंच गई हैं। बाकी के फिल्मी सितारे भी यहां जयपुर में शिरकत करने वाले हैं। यहां IIFA अवॉर्ड्स 2025 दो दिनों तक 8 और 9 मार्च को चलने वाला है। 

2 दिनों तक चलेगा अवॉर्ड समारोह

भारतीय फिल्मों का सबसे पॉपुलर और प्रिस्टीजियस अवॉर्ड समारोह IIFA अवॉर्ड्स 2025 जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। शनिवार और रविवार को यहां कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। यहां प्रदर्शन करने वाले फिल्मी सितारों का पहुंचना शुरू हो गया है। साथ ही यहां रिहर्सल्स का दौर भी लगातार जारी है। माधुरी दीक्षित ने जयपुर पहुंचते ही कहा, ‘आईफा अवॉर्ड्स मेरे दिल के काफी करीब रहा है। इसके साथ मेरा पुराना नाता है। मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मैं इस ईवेंट में शामिल हो रही हूं। अब इस साल ये अवॉर्ड जयपुर में हो रहा है जिसको लेकर मैं और भी उत्साहित हूं।’ वहीं एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने कहा, ‘मैं आईफा को लेकर बेहद उत्साहित हूं। जयपुर ने इस बात को और भी खास बना दिया है। मैं यहां 4 दिन रहूंगी और इस दौरान राजस्थान को भी एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा।’

इन सितारों का जयपुर में लगा जमावड़ा

बता दें कि माधुरी और नुसरत से पहले भी बॉलीवुड सितारे यहां पहुंच गए हैं। 2 दिनों तक जयपुर में इस अवॉर्ड सेरेमनी की धूम देखने को मिलने वाली है। इससे पहले यहां विजय वर्मा, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और कई फिल्मी सितारे पहले ही पहुंच गए हैं। इसके साथ ही यहां शाहरुख खान से लेकर तमाम बड़े सुपरस्टार्स भी शामिल होने के लिए पहुंचने वाले हैं। शुक्रवार यानी आज आईफा में एक खास प्रोग्राम भी आयोजित होने वाला है। जिसका नाम ‘द जर्नी ऑफ वूमन इन इंडियन सिनेमा’ रखा गया है। 

25 साल का हुआ आईफा अवॉर्ड्स

बता दें कि भारतीय सिनेमा के इस प्रीस्टीजियस अवॉर्ड की शुरुआत साल 2000 में लंदन में हुई थी। इसके बाद से हर साल इस अवॉर्ड को होस्ट किया जाता है। अमिताभ बच्चन इस अवॉर्ड के ब्रांड एंबेसडर हैं। ये अवॉर्ड साउथ एशियन फिल्मी दुनिया का एक महत्वपूर्ण अवॉर्ड है। इस अवॉर्ड को भारतीय फिल्में को प्रमोट करने के लिए शुरू किया गया था। अब इस साल ये अवॉर्ड 25 साल पूरे कर लेगा। 8 और 9 मार्च को इस अवॉर्ड समारोह को आयोजित किया जाना है। 

Latest Bollywood News