जयपुर में सुरंग खोदने वाले गैंग का खुलासा, एक गिरफ्तार, 3 की तलाश, जानें इनका यूपी कनेक्शन | Rajasthan Jaipur Vidyadhar Nagar Tunnel digging gang exposed 1 arrested 3 search Know their UP connection | News 4 Social h3>
Jaipur Tunnel Digging Gang : जयपुर के विद्याधर नगर थाना पुलिस ने सुरंग खोदने वाले गैंग के एक गुर्गे को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। 100 मीटर लंबी सुरंग खोदकर ज्वैलरी शोरूम और दो बैंक में वारदात करने की तैयारी थी। पर आलू ने सब काम खराब कर दिया।
सुरंग खोदने में माहिर हैं आरोपी
माना जा रहा है कि बदमाशों को सुरंग खोदने में महारत हासिल है। यही वजह है कि इस काम को आसानी से अंजाम दे रहे थे और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस इन बदमाशों को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस से भी सम्पर्क में है। पुलिस अब इनके आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है।
खुशखबर, किसानों को शीघ्र मिलेंगे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लंबित क्लेम, कृषि मंत्री बोले
सात महीने पहले जालूपुरा में लिया था कमरा
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि सात महीने पहले जालूपुरा में उस्मान नामक व्यक्ति के घर पर कमरा किराए पर लिया था। इसके लिए सरगना रिजवान पहले आया। उसके बाद जयपुर के अलग.अलग क्षेत्रों की रेकी करने के बाद अम्बाबाड़ी में बेसमेंट वाली दुकान किराए पर ली। अगस्त माह में अन्य साथियों को बुलाया और खुदाई शुरू कर दी।
दुकान खोलने आया, पुलिस ने दबोचा
बताया जा रहा है कि दुकान खोलने के लिए अमन भी पहुंच गया था लेकिन उसने दुकान नहीं खोली। इसी दौरान पुलिस ने दुकान का ताला तोड़ दिया और हुलिया जुटाने के बाद आरोपी अमन को दुकान से कुछ दूर दबोच लिया। पूछताछ में पहले तो उसने कुछ नहीं बताया। बाद में सख्ती करने पर उसने दुकान और अन्य साथियों को जालूपुरा में होने की सूचना दी। पुलिस वहां पहुंची तो तीनों भाग गए थे।
इन धाराओं में दर्ज किया केस
पुलिस ने धारा 399, 402, 419, 420 में मामला दर्ज किया है। धारा 399 के तहत डकैती करने की तैयारी, 402 डकैती डालने का प्रयोजन और 419 व 420 के तहत फर्जी दस्तावेज लगाकर धोखाधड़ी कर दुकान किराए पर लेने का केस दर्ज किया है।
यह था मामला
यूपी की गैंग के चार बदमाशों ने अम्बाबाड़ी सब्जी मंडी में पिछले वर्ष जून माह में 11 हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से दुकान किराए पर ली थी। उसके बाद उस दुकान के बेसमेंट से दो बैंक व एक ज्वैलरी शोरूम को टारगेट करते हुए 100 मीटर लंबी सुरंग खोद दी। मंगलवार को सुरंग के ऊपर से आलू से लदा ट्रक गुजरा तो टायर धंस गया। तब मामले का खुलासा हुआ।
Rajasthan : नए जिले-संभागों पर नया अपडेट, आईएएस रामलुभाया ने दिया बड़ा बयान