जयपुर में पहली बार निकलेगी भगवान आदिनाथ की वाहन रथयात्रा: 23 मार्च को 48 जैन मंदिरों के मार्ग से गुजरेगी यात्रा, 16 स्थानों पर होगी पुष्प वर्षा – Jaipur News

15
जयपुर में पहली बार निकलेगी भगवान आदिनाथ की वाहन रथयात्रा:  23 मार्च को 48 जैन मंदिरों के मार्ग से गुजरेगी यात्रा, 16 स्थानों पर होगी पुष्प वर्षा – Jaipur News

जयपुर में पहली बार निकलेगी भगवान आदिनाथ की वाहन रथयात्रा: 23 मार्च को 48 जैन मंदिरों के मार्ग से गुजरेगी यात्रा, 16 स्थानों पर होगी पुष्प वर्षा – Jaipur News

वाहन रथयात्रा के आयोजन के लिए भट्टारक जी की नसियां के बडजात्या सभागार में आयोजित बैठक में बहुरंगीय पोस्टर का विमोचन किया गया।

जयपुर में पहली बार जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की जन्म जयंती पर विशाल वाहन रथयात्रा निकाली जाएगी। राजस्थान जैन युवा महासभा के तत्वावधान में 23 मार्च को यह आयोजन होगा।

.

रथयात्रा का शुभारंभ प्रतापनगर के हल्दीघाटी मार्ग स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से सुबह 8:30 बजे होगा। यात्रा टौक रोड, गोपालपुरा बाईपास और मानसरोवर के मध्यम मार्ग से होते हुए मीरा मार्ग स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर तक जाएगी। यात्रा का समापन आदिनाथ भवन पर होगा।

प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन और महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि यात्रा में स्वर्ण और रजत जड़ित रथ शामिल होंगे। मार्ग में 48 दिगम्बर जैन मंदिरों की ओर से 16 स्थानों पर पुष्प वर्षा और महाआरती की जाएगी।

युवा महासभा ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, सांसद, महापौर और विधायकों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। समापन पर धर्म सभा और महाआरती का भव्य आयोजन होगा।

जिला अध्यक्ष संजय पाण्डया और जिला महामंत्री सुभाष बज ने बताया- रथयात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भट्टारक जी की नसियां के बडजात्या सभागार में बैठक आयोजित की गई।

रथयात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भट्टारक जी की नसियां के बडजात्या सभागार में बैठक आयोजित की गई।

मुख्य परामर्शक अशोक जैन नेता और मुख्य समन्वयक राजीव जैन गाजियाबाद ने बताया कि विशाल वाहन रथयात्रा में स्वर्ण एवं रजत जडित रथ पर आदिनाथ भगवान का चित्र, भगवान आदिनाथ से संबंधित झांकियों सहित 24 तीर्थंकरों के रथ, देश के विभिन्न जैन मंदिरों व तीर्थों में स्थापित भगवान आदिनाथ की प्रतिमाओं के चित्रों के दर्शन की 24 रथों पर झांकी, भरत का भारत की झांकी, भजन मंडलियां, लवाजमा, बैण्ड बाजे, नारे लिखी तख्तियां, डी जे, विंटेज कारे, बैनर, झण्डे, दो पहिया और चौपहिया वाहन, महिला मण्डलों के लिए ट्रेक्टर ट्रालियां आदि शामिल की जाएगी। यह वाहन रथयात्रा सुबह 11.00 बजे मीरामार्ग के आदिनाथ भवन पर पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो जाएगी।

रथयात्रा के मार्ग में आने वाले 45 दिगंबर जैन मंदिरों के बाहर भगवान आदिनाथ की आरती के बाद रथयात्रा पर पुष्प वर्षा की जाएगी। मीरा मार्ग के आदिनाथ भवन पर धर्मसभा के अन्त में समाज बन्धुओं के लिए वात्सल्य सहभोज का आयोजन रखा गया है।

बहुरंगीय पोस्टर का हुआ विमोचन

वाहन रथयात्रा के आयोजन के लिए भट्टारक जी की नसियां के बडजात्या सभागार में आयोजित बैठक में बहुरंगीय पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर मुख्य परामर्शक अशोक जैन नेता को मुख्य समन्वयक राजीव जैन गाजियाबाद, युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल छाबडा, मनीष बैद, पदम बिलाला,जिला अध्यक्ष संजय पाण्डया, जिला महामंत्री सुभाष बज, भारतभूषण जैन, दिनेश जैन, पवन पाण्डया, महेश बाकलीवाल,महावीर सुरेन्द्र जैन, मनीष सोगानी, पूनम चांदवाड, सहित मंदिर समितियों, महिला एवं युवा मण्डलों, जैन सोश्यल ग्रुप्स, दिगंबर जैन सोशल ग्रुपों सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए। सभा के प्रारम्भ में णमोकार महामंत्र का 3 बार सामूहिक उच्चारण किया गया।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News