जयपुर में नाबालिग से गैंगरेप करने वालों को उम्रकैद: 1.04 लाख जुर्माना लगाया, पॉक्सो मामलों की अदालत ने सुनाई सजा – Jaipur News

7
जयपुर में नाबालिग से गैंगरेप करने वालों को उम्रकैद:  1.04 लाख जुर्माना लगाया, पॉक्सो मामलों की अदालत ने सुनाई सजा – Jaipur News
Advertising
Advertising

जयपुर में नाबालिग से गैंगरेप करने वालों को उम्रकैद: 1.04 लाख जुर्माना लगाया, पॉक्सो मामलों की अदालत ने सुनाई सजा – Jaipur News

जयपुर में नाबालिग को होटल में बंधक बनाकर कई दिनों तक गैंगरेप करने वाले दो अभियुक्तों को पॉक्सो कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। जयपुर की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने अभियुक्त मोनू उर्फ मोईन खान और श्रवण सिंह को आजीवन कारावास की सजा दी है। पीठासी

Advertising

.

अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक अरुण कुमार जाटावत और पीड़ित पक्ष की ओर से अधिवक्ता कुणाल शर्मा ने बताया कि घटना को लेकर पीड़िता(14 साल) ने 15 अगस्त, 2023 को जालूपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Advertising

अभियुक्त के दोस्तों ने भी की दरिंदगी रिपोर्ट में कहा गया कि उसकी अपने पिता से किसी बात पर अनबन हो गई थी। यह बात उसकी बहन को पता चलने पर वह उसे जयपुर ले आई और होटल में दो दिन साथ रहे। इस दौरान उसकी बहन ने मोनू से अपना धर्म का भाई बताकर मिलाया। इसके बाद उसकी बहन उसे वहां यह कहकर छोड़ गई कि मोनू उसका ध्यान रखेगा।

रिपोर्ट में बताया कि बहन के जाते ही मोनू ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बंधक बना लिया। अभियुक्त मोनू रोज रात को आता और उसके साथ दुष्कर्म करता। अभियुक्त उसका मुंह बंद कर विधानसभा के पास एक कैफे में भी लेकर जाता और दो अन्य लड़कों से भी रेप करवाता।

अभियुक्त ने कहा था- उसका मामा पार्षद और एमएलए है अभियुक्त ने उसे धमकी दी कि उसका मामा पार्षद और एमएलए है। इसलिए वह किसी से नहीं डरता। रिपोर्ट में कहा गया कि 13 अगस्त की रात आरोपी मोनू जयपुर के सदर इलाके की रहने वाली एक और नाबालिग लड़की का किडनैप कर होटल में लेकर आया। होटल के उसी कमरे में दूसरी नाबालिग को भी बंधक बनाकर रखा।

Advertising

किडनैप हुई दूसरी नाबालिग लड़की को ढूंढते हुए 14 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे पुलिस होटल पहुंची और कमरे में दबिश देकर दोनों को छुड़ाया। दोनों नाबालिग लड़की को पुलिस अपने साथ ले गई। आरोपी के चंगुल से छूटने पर भिवाड़ी की नाबालिग ने जालूपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया।

जांच के दौरान पीड़िता ने पुलिस को बताया कि होटल संचालक श्रवण सिंह ने भी उसके साथ कई बार रेप किया था। इस पर अदालत ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया।

……………………………

Advertising

यह भी खबर पढ़िए… जयपुर में 9वीं क्लास की लड़की से गैंगरेप:होटल में 2 लड़कियों को बंधक बनाकर रखा, बोलता था- मेरे मामा MLA और पार्षद

जयपुर में 9वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग के साथ गैंगरेप किया गया। नाबालिग को होटल के कमरे में 23 दिन तक बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान आरोपी एक दूसरी नाबालिग को भी किडनैप कर होटल के कमरे में लाया। उसको भी बंधक बनाकर रेप किया। पूरी खबर पढ़िए

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising