जयपुर में धूप-सेंकने वैन की छत पर चढ़कर बैठे अक्षय: एक्ट्रेस तब्बू डांस करती आई नजर, गलताजी में फिल्माए गए सीन – Jaipur News

6
जयपुर में धूप-सेंकने वैन की छत पर चढ़कर बैठे अक्षय:  एक्ट्रेस तब्बू डांस करती आई नजर, गलताजी में फिल्माए गए सीन – Jaipur News
Advertising
Advertising

जयपुर में धूप-सेंकने वैन की छत पर चढ़कर बैठे अक्षय: एक्ट्रेस तब्बू डांस करती आई नजर, गलताजी में फिल्माए गए सीन – Jaipur News

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जयपुर में फिल्म भूत बंगला की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है। जो गलताजी इलाके में पहाड़ियों के बीच का है। इसमें अक्षय अपनी वेनिटी वैन की छत पर कुर्सी लगाकर बैठे हैं। धूप सेंकते हुए चाय पीते नजर आ रहे

Advertising

.

बता दें कि अक्षय ने फिल्म की शूटिंग चौमूं पैलेस में शुरू की थी। इसके बाद प्रोडक्शन टीम ने गलताजी, सिसोदिया रानी के बाग और अन्य लोकेशन पर शूटिंग शुरू कर दी है। अक्षय अपनी शूटिंग पूरी कर गुरुवार को मुंबई लौट गए। वाहां वे अपनी फिल्म स्काई फोर्स के प्रमोशन करेंगे।

Advertising

गलताजी के पास तब्बू ने शूटिंग शुरू की। (फोटो- ऋषभ सैनी)

अब तब्बू शूटिंग में शामिल हुईं

अब फिल्म की शूटिंग में तब्बू शामिल हो गई हैं। शुक्रवार को गलताजी मंदिर में तब्बू पर एंट्री सीन फिल्माया गया, जिसमें वे नाचते और एन्जॉय करते हुए नजर आईं। इसके अलावा आर्टिफिशियल सेट बनाकर कुछ खास सीन शूट किए गए। भूत बंगला का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं। फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी जैसे जाने-माने कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का प्रोडक्शन एकता कपूर संभाल रही हैं।

Advertising

वेनिटी वैन के ऊपर अक्षय को बैठा देख बड़ी संख्या में लोग शूटिंग लोकेशन पर पहुंच गए। अक्षय भी उनसे मिलने पहुंचे।

चौमू पैलेस में शादियों की बुकिंग, इसलिए अलग लोकेशन पर जाना पड़ा

जानकारी के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस ने चौमूं पैलेस में एक महीने शूटिंग करने के लिए बुकिंग मांगी थी, लेकिन आगामी दिनों शादियों की बुकिंग होने के कारण शूटिंग वेन्यू को चैंज करना पड़ा। ऐसे में सबसे पहले अक्षय कुमार के सीन कंपलीट किए गए। अक्षय कुमार ने 17 साल पहले भी प्रियदर्शन की फिल्म भूलभुलैया के लिए यहां शूटिंग की थी।

Advertising

फिल्म से तब्बू भी जुड़ गई है, पहले उन्होंने चौमू पैलेस में शूट किया, अब गलताजी में शूट कर रही हैं।

पिछले दिनों पतंगबाजी का लिया आनंद मकर संक्रांति के मौके पर अक्षय कुमार ने जयपुर में पतंगबाजी का आनंद भी लिया था। एक वीडियो में वे पतंग उड़ा रहे थे और परेश रावल चरखी संभालते नजर आए। अक्षय ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जो फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हुआ।

यह फिल्म प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही है।

गुरुवार को वापस मुंबई लौटे अक्षय कुमार।

मुम्बई जाने से पहले अक्षय ने होटल लीला पैलेस के स्टाफ के साथ फोटो भी क्लिक करवाई।

ये भी पढ़ें…

जयपुर में अक्षय फिटनेस पर बोले- तुम्हें मर जाना चाहिए:मनोज मुंतशिर की धमकी पर भी दिया जवाब; सिंगर B-प्राक से कहा-गरारे करने गए थे क्या?

जयपुर आए अक्षय कुमार ने स्काई फोर्स के मायें गाने को लेकर इसके लिरिसिस्ट (गाना लिखने वाला) मनोज मुंतशिर के साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर बात की। मनोज ने गाने के ट्रेलर में क्रेडिट न देने को लेकर मेकर्स पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी। अक्षय ने कहा- मेरी उनसे बात हुई है, मनोज अब खफा नहीं हैं। अक्षय जयपुर में मायें गाने को रिलीज किया। इस दौरान उनके साथ को-एक्टर वीर पहाड़िया भी मौजूद रहे। (पूरी खबर पढ़ें)

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising