जयपुर में जहां चलने थे टेम्पो-मैजिक…वहां चलने लगे ई-रिक्शा, चालकों ने किया 27 नए रूट का बहिष्कार | Tempo-Magic drivers boycotted 27 new routes in jaipur | News 4 Social

9
जयपुर में जहां चलने थे टेम्पो-मैजिक…वहां चलने लगे ई-रिक्शा, चालकों ने किया 27 नए रूट का बहिष्कार | Tempo-Magic drivers boycotted 27 new routes in jaipur | News 4 Social

जयपुर में जहां चलने थे टेम्पो-मैजिक…वहां चलने लगे ई-रिक्शा, चालकों ने किया 27 नए रूट का बहिष्कार | Tempo-Magic drivers boycotted 27 new routes in jaipur | News 4 Social

आरटीओ की ओर से इन नए रूटों पर 1500 वाहनों को परमिट जारी करना था, लेकिन बहिष्कार के बाद परमिट चालक परमिट लेने ही नहीं आ रहे हैं। इससे अब तक महज 100 परमिट ही जारी किए गए हैं। संचालकों का तर्क है कि जब तक परिवहन विभाग की ओर से ई-रिक्शा पॉलिसी नहीं बनाई जाती, तब तक इन रूटों पर टेम्पो-मैजिक नहीं चलाएंगे क्योंकि ई-रिक्शा शुरू होने से यात्रीभार नहीं मिल रहा है। इस संबंध में कई बार परिवहन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

नए रूटों से मिलेगा एक लाख लोगों को फायदा

27 नए रूटों को सात मुख्य मार्गों से जोड़ा गया है। आरटीओ की ओर से इन रूटों पर 100 नए टेम्पो-मैजिक को ही परमिट जारी गए हैं। ये वे रूट हैं, जहां पर लो-फ्लोर बसें कम संख्या में चल रही हैं। अगर इन रूटों पर टेम्पो-मैजिक का संचालन होता तो करीब एक लाख लोगों के लिए सार्वजनिक परिवहन की सेवा मिलती। लेकिन संचालकों की ओर से रूटों का बहिष्कार किए जाने के बाद लोगों को नुकसान हो रहा है।

इन इलाकों में शुरू किए थे रूट

27 नए रूटों में मालपुरा गेट, गोनेर बस स्टैंड, चतरपुरा दांतली, बिंदायका, मानसरोवर पत्रकार कॉलोनी, वंदेे मातरम रोड, केसर चौराहा, मुहाना मंडी, नेवटा, प्रताप नगर कोचिंग हब, आगरा रोड को शामिल किया गया। ये वे रूट हैं जहां पर सार्वजनिक परिवहन सेवा के वाहनों का संचालन नहीें होता। शहर के लगती हुई नई बसावट होने के कारण यहां यात्रियों को आवागमन में परेशानी होती है।

परिवहन विभाग नहीं दे रहा ध्यान

जयपुर शहर टेम्पो मैजिक ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष वेद प्रकाश जायसवाल ने कहा कि इन रूटों पर हमने टेम्पो-मैजिक का संचालन शुरू किया था, लेकिन ई-रिक्शा इन रूटों पर चलने लग गए। हमने इसकी सूचना परिवहन विभाग को भी की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। विभाग ई-रिक्शा के अलग से नीति लागू करे, ताकि नए रूटों पर इनका संचालन बंद हो। जब तक नीति नहीं आएगी, हम नए रूटों पर टेम्पो-मैजिक नहीं चलाएंगे।

वहीं, जयपुर प्रथम के एआरटीओ प्रकाश टहलियानी ने कहा कि हमको 1500 वाहनों को परमिट देना था, लेकिन 100 से अधिक वाहनोें को ही परमिट दे पाए हैं। अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा पर भी हम कार्रवाई कर रहे हैं। टेम्पो-मैजिक संचालकों से भी परमिट लेने की समझाइश कर रहे हैं। इन रूटों पर बिना परमिट जारी किए वाहन भी चल रहे हैं।

फैक्ट फाइल

–8-10 सीटर टेम्पो-मैजिक के लिए जारी किए थे परमिट

— 1070 किमी का दायरा है 27 नए रूटों का

–280 स्टॉपेज तय किए गए थे इन रूटों पर

–1500 टेम्पो-मैजिक को दिया जाना था परमिट

–50 टेम्पो-मैजिक का संचालन करना है प्रत्येक रूट पर

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News