जयपुर में कैब-राइड के सफर में महिलाएं रहती है डरी-सहमी, जूझना पड़ता है फिजूल के सवालों से | Capital Jaipur SOS System Cab-Ride Journey Driver And Rider Women Unsafe Feel Uncomfortable | News 4 Social h3>
इतना ही नहीं, बुकिंग के समय जो चालक दिखता है, मौके पर उसकी जगह कोई और ही आ जाता है। चिंताजनक यह है कि इस तरह के चालक कई बार महिलाओं को परेशान करने से भी नहीं चूकते। शहर में रोजाना करीब 25 हजार राइड बुक होती है। इनमें सफर करने वाली महिलाएं कई बार शिकायत भी करती हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती।
तकनीक का करें इस्तेमाल
तकनीक व साइबर विशेषज्ञों के अनुसार कैब या राइड में अकेले सफर करने वाली महिलाएं मोबाइल ऐप के जरिये सफर के दौरान अपने परिचित या परिजन से सीधे संपर्क में रह सकती हैं। कई महिलाओं ने इनका उपयोग कर परेशान करने वाले चालकों को मौके पर सबक भी सिखाया है।
एसओएस मोड पर था फोन, तुरंत पिताजी मौके पर पहुंचे
एक सप्ताह पहले रात करीब 9 बजे मानसोरवर से घर जा रही थी। जो कैब बुक की, वो नहीं दूसरी आई। थोड़ी दूर के सफर में ही ड्राइवर अलग ढंग से पेश आने लगा। इंस्टाग्राम आइडी पूछने लगा। ऑफिस का पता पूछने लगा। इस पर मैं घबरा गई। उस समय काम आई तकनीक। मैंने सुरक्षा के लिहाजा से मोबाइल फोन में एसओएस मोड ऑन कर रखा है, जिसमें परिजन और दोस्तों के नंबर सेव है। असुरक्षित महसूस होने पर इमरजेंसी कॉल करते ही लाइव लोकेशन और फोटो परिजन के पास चली गई। लाइव लोकेशन पर फौरन पिताजी पहुंच गए। कैब ड्राइवर की पुलिस से शिकायत की।
– कृतिका कोहली, निवासी जौहरी बाजार
यह भी पढ़ेंराजस्थान में एक और पेपर लीक मामले में बड़ी सफलता, SOG के हत्थे चढ़ा माफिया सुरेश ढाका का भाई
बीच रास्ते उतरना पड़ा
शास्त्री नगर निवासी 20 वर्षीय युवती ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसने ऑफिस से पीजी के लिए ऑटो रिक्शा बुक किया था। बुकिंग के दौरान जो ऑटो रिक्शा था, उसकी जगह दूसरा आया। रास्ते में चालक ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। मना करने के बावजूद उसने ऑटो की गति काफी तेज रखी। चालक ने यह भी बोला कि “मैडम राइड कैंसिल कर दीजिए, मैं आपको दूसरे रास्ते से ले जाता हूं”। इस पर युवती को बीच रास्ते उतरना पड़ा और लोगों से मदद मांगी।
राइड के बाद भी लगातार किए कॉल
एक राइड के बाद उसके चालक ने कई दिनों तक कॉल कर परेशान किया। राइड खत्म होने के कुछ घंटों बाद से ही चालक के फोन आने शुरू हो गए। ब्लॉक करने के बाद भी कई दिनों तक अलग-अलग नंबर से कॉल आते रहे हैं। कैब कंपनी की निजी साइट पर शिकायत दर्ज करवाई है।
– कोमल, निवासी, विद्याधर नगर
इनका भी करें इस्तेमाल
शहर में अगर कोई महिला व युवती किसी भी मुश्किल में हैं तो वे गरिमा हेल्पलाइन 1090, वाट्सऐप हेल्पलाइन 8764868200, 7300363636, 8764866090, 8764866091, 8764866092, 8764866093, 8764866094 या 100, 112 नंबरों पर कॉल कर मदद ले सकती हैं।
ऐसे करे अपनी सुरक्षा
– कैब में अकेले यात्रा करते समय ड्राइवर सीट के पीछे बैठे, ताकि स्वयं का बचाव करने में आसानी हो
– अपनी लाइव लोकेशन परिजन को शेयर करें, कैब व ड्राइवर की फोटो खींचकर भेजे
– मोबाइल में एसओएस सिस्टम शुरू करें, ट्रैकर ऐप का इस्तेमाल करें
– असुरक्षित महसूस होने पर कैब ऐप के एसओएस सिस्टम को ऑन करें
– नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करवाएं
– पेपर स्प्रे रखें, आत्मरक्षा की जानकारी रखें
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
इतना ही नहीं, बुकिंग के समय जो चालक दिखता है, मौके पर उसकी जगह कोई और ही आ जाता है। चिंताजनक यह है कि इस तरह के चालक कई बार महिलाओं को परेशान करने से भी नहीं चूकते। शहर में रोजाना करीब 25 हजार राइड बुक होती है। इनमें सफर करने वाली महिलाएं कई बार शिकायत भी करती हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती।
तकनीक का करें इस्तेमाल
तकनीक व साइबर विशेषज्ञों के अनुसार कैब या राइड में अकेले सफर करने वाली महिलाएं मोबाइल ऐप के जरिये सफर के दौरान अपने परिचित या परिजन से सीधे संपर्क में रह सकती हैं। कई महिलाओं ने इनका उपयोग कर परेशान करने वाले चालकों को मौके पर सबक भी सिखाया है।
एसओएस मोड पर था फोन, तुरंत पिताजी मौके पर पहुंचे
एक सप्ताह पहले रात करीब 9 बजे मानसोरवर से घर जा रही थी। जो कैब बुक की, वो नहीं दूसरी आई। थोड़ी दूर के सफर में ही ड्राइवर अलग ढंग से पेश आने लगा। इंस्टाग्राम आइडी पूछने लगा। ऑफिस का पता पूछने लगा। इस पर मैं घबरा गई। उस समय काम आई तकनीक। मैंने सुरक्षा के लिहाजा से मोबाइल फोन में एसओएस मोड ऑन कर रखा है, जिसमें परिजन और दोस्तों के नंबर सेव है। असुरक्षित महसूस होने पर इमरजेंसी कॉल करते ही लाइव लोकेशन और फोटो परिजन के पास चली गई। लाइव लोकेशन पर फौरन पिताजी पहुंच गए। कैब ड्राइवर की पुलिस से शिकायत की।
– कृतिका कोहली, निवासी जौहरी बाजार
राजस्थान में एक और पेपर लीक मामले में बड़ी सफलता, SOG के हत्थे चढ़ा माफिया सुरेश ढाका का भाई
बीच रास्ते उतरना पड़ा
शास्त्री नगर निवासी 20 वर्षीय युवती ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसने ऑफिस से पीजी के लिए ऑटो रिक्शा बुक किया था। बुकिंग के दौरान जो ऑटो रिक्शा था, उसकी जगह दूसरा आया। रास्ते में चालक ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। मना करने के बावजूद उसने ऑटो की गति काफी तेज रखी। चालक ने यह भी बोला कि “मैडम राइड कैंसिल कर दीजिए, मैं आपको दूसरे रास्ते से ले जाता हूं”। इस पर युवती को बीच रास्ते उतरना पड़ा और लोगों से मदद मांगी।
राइड के बाद भी लगातार किए कॉल
एक राइड के बाद उसके चालक ने कई दिनों तक कॉल कर परेशान किया। राइड खत्म होने के कुछ घंटों बाद से ही चालक के फोन आने शुरू हो गए। ब्लॉक करने के बाद भी कई दिनों तक अलग-अलग नंबर से कॉल आते रहे हैं। कैब कंपनी की निजी साइट पर शिकायत दर्ज करवाई है।
– कोमल, निवासी, विद्याधर नगर
इनका भी करें इस्तेमाल
शहर में अगर कोई महिला व युवती किसी भी मुश्किल में हैं तो वे गरिमा हेल्पलाइन 1090, वाट्सऐप हेल्पलाइन 8764868200, 7300363636, 8764866090, 8764866091, 8764866092, 8764866093, 8764866094 या 100, 112 नंबरों पर कॉल कर मदद ले सकती हैं।
ऐसे करे अपनी सुरक्षा
– कैब में अकेले यात्रा करते समय ड्राइवर सीट के पीछे बैठे, ताकि स्वयं का बचाव करने में आसानी हो
– अपनी लाइव लोकेशन परिजन को शेयर करें, कैब व ड्राइवर की फोटो खींचकर भेजे
– मोबाइल में एसओएस सिस्टम शुरू करें, ट्रैकर ऐप का इस्तेमाल करें
– असुरक्षित महसूस होने पर कैब ऐप के एसओएस सिस्टम को ऑन करें
– नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करवाएं
– पेपर स्प्रे रखें, आत्मरक्षा की जानकारी रखें