जयपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में बनेगी कैंसर की वैक्सीन: डॉक्टर बोले- देश का पहला मेडिकल कॉलेज, जहां वैक्सीन बनाने पर होगी रिसर्च – Jaipur News h3>
जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में कैंसर की वैक्सीन बनाई जाएगी। यहां कैंसर की वैक्सीन बनाने पर रिसर्च करके उसके पहले फेज का ट्रायल किया जाएगा। दरअसल, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) ने कॉलेज को डेंड्रिटिक सेल वैक्सीन बनाने के लिए मंजूरी
.
कॉलेज के श्रीराम कैंसर सेंटर के डायरेक्टर और सीनियर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत मल्होत्रा ने सोमवार को बताया- डेंड्रिटिक सेल वैक्सीन गॉल ब्लेडर, हेड एंड नेक और ओवेरियन कैंसर के इलाज में उपयोग होगी।
डॉक्टर मल्होत्रा ने दावा किया कि यह देश में पहला मेडिकल कॉलेज है, जहां कैंसर वैक्सीन बनाने की अनुमति मिली है। बताया जा रहा है कि कॉलेज को जनवरी में यह मंजूरी मिली है।
महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हेमंत मल्होत्रा ने कैंसर वैक्सीन बनाने की मिली अनुमति की जानकारी दी।
इंफेक्शन के जरिए भी बढ़ता है कैंसर महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में सोमवार को चौथी वर्ल्ड कांग्रेस ऑन ट्रांसलेशनल कैंसर रिसर्च एंड इम्युनोथेरेपी कॉन्फ्रेंस शुरू हुई। इसमें 14 राज्यों के 22 संस्थानों के कैंसर रिसर्चर और 9 विदेशी स्पीकर हिस्सा ले रहे हैं। कॉन्फ्रेंस के पहले दिन प्रोफेसर रॉबर्ट क्लार्क, डॉ. नीना भारद्वाज, गोपाल सी. कुंडू, डॉ. लीना हिलाकिवी-क्लार्क, डॉ. माधुरी लोणिकर और डॉ. दिनेश यादव ने अपने कैंसर रिसर्च के अनुभवों को साझा किया।
विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बताया- कैंसर वायरस इंफेक्शन के जरिए भी बढ़ रहा है। आज कैंसर का प्रमुख कारण लाइफस्टाइल भी है। लोग कैंसर पैदा करने वालों पदार्थों जैसे तंबाकू, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट, अल्कोहल, रेडिएशन एक्सपोज के रेगुलर संपर्क में हैं।
उन्होंने बताया- कुछ वायरस भी ऐसे हैं, जो कैंसर फैला रहे हैं। इसमें ह्यूमन पैपिलोमावायरस, जिससे सर्वाइकल कैंसर होता है और हेपेटाइटिस ए और बी है। इससे लिवर कैंसर होता है। ऐसे में बचाव के तौर पर बच्चों में हेपेटाइटिस और बच्चियों को एचपीवी वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए।
रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाई रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 17 नवंबर 2024 को दावा किया कि उसने कैंसर की वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल कर ली है। इसकी जानकारी रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर आंद्रेई कप्रीन ने दी थी।
डायरेक्टर आंद्रेई ने बताया था कि रूस ने कैंसर के खिलाफ अपनी mRNA वैक्सीन विकसित कर ली है। वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल से पता चला है कि इससे ट्यूमर के विकास को रोकने में मदद मिलती है।