जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें: मौर्यध्वज एक्सप्रेस रद्द, 5 मार्च तक नहीं चलेगी अर्चना एक्सप्रेस – Begusarai News h3>
जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 15 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। जबकि कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इसमें बरौनी जंक्शन की भी की ट्रेनें प्रभावित हो गई है।
.
सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि ट्रेन नंबर- 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस 9, 16 एवं 23 फरवरी तथा 2 मार्च को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर- 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस 7, 14, 21 एवं 28 फरवरी को रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें भी रहेंगी रद्द
ट्रेन नंबर- 15655 कामाख्या श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 19 एवं 26 जनवरी, 2, 9, 16 एवं 23 फरवरी तथा 2 मार्च को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर- 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस 22 एवं 29 जनवरी, 5, 12, 19 एवं 26 फरवरी तथा 5 मार्च को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर- 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 4 मार्च को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर- 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस 3 मार्च को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर- 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस 5 मार्च को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर- 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 18 जनवरी से 4 मार्च तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर- 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस 15 जनवरी से 5 मार्च तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर- 22317 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस 24 फरवरी एवं 3 मार्च को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर- 22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस 26 फरवरी एवं 5 मार्च को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर-13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 1 एवं 4 मार्च को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर- 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 3 एवं 6 मार्च को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर- 12331 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस 1 एवं 4 मार्च को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर- 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस 3 एवं 6 मार्च को रद्द रहेगी।
आंशिक समापन एवं प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
हावड़ा से 17, 18, 21, 24, 25, 28 एवं 31 जनवरी तथा 1, 4, 7, 8, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25 एवं 28 फरवरी को खुलने वाली ट्रेन नंबर- 12331 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन जम्मूतवी के बदले विजयपुर जम्मू स्टेशन पर किया जाएगा।
भागलपुर से 16, 23, 30 जनवरी तथा 6, 13, 20 एवं 27 फरवरी को खुलने वाली ट्रेन नंबर- 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस का आंशिक समापन जम्मूतवी के बदले विजयपुर जम्मू स्टेशन पर ही किया जाएगा।
गुवाहाटी से 20 एवं 27 जनवरी तथा 3, 10, 17 एवं 24 फरवरी को खुलने वाली ट्रेन नंबर- 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस का आंशिक समापन जम्मूतवी के बदले विजयपुर जम्मू स्टेशन पर ही किया जाएगा।
टाटा/सम्बलपुर से 30 जनवरी से 4 मार्च तक खुलने वाली ट्रेन नंबर- 18101/18309 टाटा/सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन जम्मूतवी के बदले अमृतसर स्टेशन पर ही किया जाएगा।
जम्मूतवी से 2 फरवरी से 7 मार्च तक खुलने वाली ट्रेन नंबर- 18102/18310 जम्मूतवी-टाटा/सम्बलपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ जम्मूतवी के बदले अमृतसर स्टेशन से ही किया जाएगा ।
पुनर्निधारित और नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
धनबाद से 18, 21, 25 एवं 28 जनवरी को खुलने वाली ट्रेन नंबर- 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल धनबाद से 90 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी तथा फिरोजपुर मंडल में 140 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
जबकि, जम्मूतवी से 15, 19, 22, 26 एवं 29 जनवरी को खुलने वाली ट्रेन नंबर- 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल जम्मूतवी से 140 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।