जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हथियारों का जखीरा बरामद: इसमें AK-47 और हैंड ग्रेनेड शामिल; कल यहीं सेना ने 3 आतंकियों को ढेर किया था h3>
- Hindi News
- National
- Jammu Kashmir Army Operation; Shopian Encounter | India Pakistan Ceasefire
श्रीनगर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शोपियां में बरामद हथियारों में AK-47 समेत कई तरह की गन, हैंड ग्रेनेड, हजारों की संख्या में गोलियां शामिल हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के केलर में बुधवार को भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। इसमें AK-47 गन समेत कई तरह की बंदूकें, हैंड ग्रेनेड, हजारों की संख्या में गोलियां शामिल है।
केलर में ही 13 मई को सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के तीन आतंकवादी मारे गए थे। शोपियां जिले के केलर स्थित शुकरू फॉरेस्ट एरिया में मंगलवार को शाम 4.30 बजे मुठभेड़ खत्म हुई थी। इसे ऑपरेशन को केलर नाम दिया गया था। मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर शाहिद अहमद कुट्टी भी शामिल था।
आज मिले हथियारों के जखीरे की तस्वीरें….
केलर में बुधवार को भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ।
जखीरे में हैंड ग्रेनेड भी हैं।
आतंकियों से कैश भी बरामद हुआ।
आतंकियों के पास से AK-47 समेत कई तरह की बंदूकें मिलीं।
बड़ी संख्या में गोलियां भी बरामद की गईं।
सेना को आतंकियों का आधार कार्ड और दूसरी ID भी मिली है।
मंगलवार को ऑपरेशन केलर में ढेर हुए थे तीनों आतंकी
13 मई की दोपहर 12 बजकर 53 मिनट पर भारतीय सेना के असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल ऑफ पब्लिक इन्फॉर्मेशन यानी ADGPI ने सोशल मीडिया X पर ऑपरेशन केलर की जानकारी दी। पोस्ट में लिखा-
‘भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (RR) विंग को खुफिया सोर्सेज से शोपियां के शोकल केलर इलाके में आतंकियों के होने की जानकारी मिली । इसके बाद भारतीय सेना ने ‘सर्च एंड डिस्ट्रॉय’ यानी आतंकियों को ढूंढकर मारने का ऑपरेशन लॉन्च किया।’
इसके बाद खबर आई कि भारतीय सेना ने एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के तीन आतंकवादी मार गिराए हैं। इनमें शोपियां के रहने वाले शाहिद कुट्टी, अदनान शफी और पहलगाम का रहने वाला अहसान अहमद शेख शामिल था।
अब तीनों आतंकियों की प्रोफाइल देखें…
————————
इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….
NEWS4SOCIALएक्सप्लेनर- सेना का ‘ऑपरेशन केलर’ क्या है:शोपियां का जंगल कैसे बना आतंकियों का सेफजोन; लोकल लोग देते हैं रहने की जगह
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारतीय सेना ने 13 मई को जम्मू-कश्मीर में ‘ऑपरेशन केलर’ लॉन्च किया है। इसके तहत जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में आतंकियों को ढूंढकर उनका एनकाउंटर किया जा रहा है। सेना ने अब तक तीन आतंकी मार गिराए हैं। पूरी खबर पढ़ें…