जमीन विवाद में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला: सुल्तानपुर में एक-दूसरे पर लगा रहे कब्जे का आरोप, पांच नामजद समेत 10 के खिलाफ FIR – Sultanpur News

3
जमीन विवाद में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला:  सुल्तानपुर में एक-दूसरे पर लगा रहे कब्जे का आरोप, पांच नामजद समेत 10 के खिलाफ FIR – Sultanpur News
Advertising
Advertising

जमीन विवाद में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला: सुल्तानपुर में एक-दूसरे पर लगा रहे कब्जे का आरोप, पांच नामजद समेत 10 के खिलाफ FIR – Sultanpur News

सुलतानपुर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

सुलतानपुर में जमीन विवाद में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला।

सुल्तानपुर जिले में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजादार हुसैन पर ज़मीनी विवाद को लेकर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। घटना के बाद घायल भाजपा नेता को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद समेत कुल 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertising

घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के तुराबखानी मोहल्ले की बताई जा रही है। भाजपा नेता अजादार हुसैन का आरोप है कि मंगलवार तड़के कुछ लोग जेसीबी लेकर उनकी जमीन पर पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोप है कि मोहम्मद समरैन, अम्मार हुसैन, हसन मेहदी, मेहसर पठान और अन्य चार-पांच लोग वहां आए थे। लईक अली नामक व्यक्ति जेसीबी चला रहा था।

अजादार ने बताया कि वे अपने बुआ के बेटे इमाम हैदर के साथ कमरे में सो रहे थे, तभी आरोपियों ने इंटरलॉकिंग और बाउंड्री को जेसीबी से तोड़ दिया। विरोध करने पर मोहम्मद समरैन ने उन पर धारदार हथियार से हमला किया, जबकि अन्य के पास तमंचा था। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें कमरे में बंद कर दिया गया। इमाम हैदर किसी तरह भागकर गांव में मदद के लिए गया और ग्रामीणों के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।

Advertising

वहीं इस मामले में आरोपी पक्ष से मेहसर पठान के चाचा और अमहट निवासी हसन मेहंदी खान ने भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अजादार हुसैन अपने राजनीतिक पद का दुरुपयोग कर सरकारी और निजी जमीनों पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जिलाध्यक्ष उनकी एक बिस्वा जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं और रास्ता निकालने के लिए दबाव बना रहे हैं। पिछले दो महीनों से उनका परिवार भय और धमकियों का सामना कर रहा है। हसन ने मांग की है कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की जांच कर सच्चाई सामने लाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अजादार हुसैन के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

नगर कोतवाली प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि घायल को मेडिकल के लिए भेजा गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर धारा 307 (जानलेवा हमला) सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं और पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है। किसी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising