जमीन में जालसाजी का मामला: दूसरे के रजिस्ट्री नंबर से पंचायत ने जारी किया पट्टा, फर्जी साइन-सील से बना दी नई रजिस्ट्री – Banswara News

3
जमीन में जालसाजी का मामला:  दूसरे के रजिस्ट्री नंबर से पंचायत ने जारी किया पट्टा, फर्जी साइन-सील से बना दी नई रजिस्ट्री – Banswara News
Advertising
Advertising

जमीन में जालसाजी का मामला: दूसरे के रजिस्ट्री नंबर से पंचायत ने जारी किया पट्टा, फर्जी साइन-सील से बना दी नई रजिस्ट्री – Banswara News

सज्जनगढ़ थाना जिला बांसवाड़ा।

Advertising

बांसवाड़ा जिले में जमीन को लेकर नए तरह की जालसाजी सामने आई है। सज्जनगढ़ तहसील क्षेत्र में एक भूखंड की रजिस्ट्री के बाद तांबेसरा पंचायत से बैंकोंट में दूसरे के नाम पर मकान का पट्टा तैयार कर लिया गया। ताज्जुब यह कि फिर पट्टे के सूते किसी अन्य के ऑनलाइन

.

Advertising

किया गया, जिसका इस्तेमाल लोन एग्रीमेट के नाम पर होना था। इसकी भनक पर नायब तहसीलदार सज्जनगढ़ हरीश सोनी ने स्टाम्प बेडर, तांबेसरा सरपंच मुकेश सुरावत, बीडीओ, उनके ही गांव की रोशन पत्नी स्व अजीज मोहम्मद उसके बेटे समीर मोहम्मद, शोएब मोहम्मद पुत्र गुलाम मोहम्मद और अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस ने आरोपियों को नामजद किया है।

यह बताया मामला

जनवरी 2023 से तहसील सज्जनगढ़ में पदस्थापित सोनी ने रिपोर्ट में बताया कि उनके पास उपपंजीयक सज्जनगढ़ का दायित्य भी है। भूमि हस्तांतरण के दस्तावेज ऑनलाइन रजिस्टर्ड करते ही वे राज्य सरकार की ई-पंजीयन साइट पर प्रकाशित होते हैं। 26 सितंबर, 2023 को उन्होंने गोगाका पारगी निवासी जाहली पत्नी स्व. परथेग की ओर से उसके ही गांव की रीना पत्नी महेश के पक्ष में निष्पादित विक्रय का पंजीयन किया। उसके पंजीयन क्रमांक का इस्तेमाल कर स्टाम्प वेंडर, सरपंच मुकेश सुरावत और अन्य आरोपियों ने आवास का फर्जी पट्टा 3 मार्च, 2023 को जारी कर दिया। फिर उप पंजीयक सज्जनगढ़ के फर्जी साइन-सील से पट्टा का पंजीयन विलेख बनवाया।

Advertising

विकास शुल्क के नाम से लगाई रसीद

आरोपी रोशन के नाम से पट्टा 23 जुलाई, 2022 को साढ़े पांच हजार रुपए विकास शुल्क के नाम से रसीद संख्या 20 काटकर जारी किया गया। रसीद बुक संख्या दो से जारी उक्त पट्टा नंबर 26 के आधार पर साजिश के तहत फर्जी रजिस्ट्री बनाकर उसे असली दस्तावेज के रूप में बताया गया। इस फर्जीवाड़े में सौ रुपए के जिस स्टांप को काम लिया गया, वह उमेद हाउसिन फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से लोन एग्रीमेंट के लिए खरीदा गया था। नोटरी पब्लिक एडवोकेट लक्ष्मण निनामा ने उसे प्रमाणित किया और उसके बूते रोशन व उनके बेटे समीर के नाम पर जमीन बक्शीश में दिए जाने का शपथ पत्र तैयार कर प्रमाणित किया गया। दूसरी ओर, ई-पंजीयन साइट पर जो दस्तावेज पंजीकृत 3 मार्च 2023 को जारी किया यह दस्तावेज दूसरा है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising