जब शिल्पा शेट्टी को डिनर डेट पर ले जा रहे थे सलमान, एक्ट्रेस के पापा ने यूं खराब किया था प्लान

31
जब शिल्पा शेट्टी को डिनर डेट पर ले जा रहे थे सलमान, एक्ट्रेस के पापा ने यूं खराब किया था प्लान

जब शिल्पा शेट्टी को डिनर डेट पर ले जा रहे थे सलमान, एक्ट्रेस के पापा ने यूं खराब किया था प्लान

सलमान खान 57 साल की उम्र में अभी भी सिंगल लाइफ जी रहे हैं, जबकि जिन-जिन एक्ट्रेसेस को उन्होंने डेट किया, वो लाइफ में आगे बढ़ गईं। सलमान आज भी कुंवारे हैं और उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड्स हैप्पी मेरिड लाइफ जी रही हैं। सभी जानते हैं कि सलमान ने सोमी अली से लेकर ऐश्वर्या राय, संगीता बिजलानी और कटरीना कैफ तक को डेट किया। लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान, शिल्पा शेट्टी पर भी फिदा थे? वह एक बार वह शिल्पा को डिनर डेट पर ले जा रहे थे। लेकिन शिल्पा के पिता ने सारा प्लान खराब कर दिया।

Salman Khan ने Shilp Shetty के साथ अपनी डेटिंग स्टोरी का खुलासा कई साल पहले अपने शो ‘दस का दम’ के तीसरे सीजन में किया था। उस शो में शिल्पा शेट्टी और फराह खान मेहमान बनकर पहुंची थीं। सलमान खान ने बताया कि किस तरह शिल्पा के पापा के कारण उनके डिनर डेट का प्लान बिगड़ गया था। लेकिन जो कुछ भी हुआ था, वह बहुत मजेदार था। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें सलमान, शिल्पा के साथ अपनी डेटिंग की कहानी बड़े ही मजे से चटखारे लेकर सुना रहे हैं।

सलमान और शिल्पा की डेटिंग स्टोरी

सलमान खान कह रहे हैं, ‘हमनें काम करना शुरू कर दिया था फिर एक दिन हमने साथ में डिनर पर जाने का प्लान बनाया। ये चेंबूर में रहती थीं उस वक्त। तो मैं गया चेंबूर में, शिल्पा को उनके घर से लेने के लिए। ये चार माले पर रहती थीं शायद। गाड़ी नीचे पार्क थी। तो ये नीचे आईं। मैं ऊपर देख रहा था कि ये आ क्यूं नहीं रहीं? मैंने देखा कि एक आदमी लुंगी पहने 6 फीट का ग्रिल पर नीचे की ओर देखते हुए यूं खड़ा है बस (एक्ट करके दिखाते हुए)…’


Shehnaaz Gill ने क्यों ब्लॉक कर दिया था सलमान खान का नंबर? कपिल शर्मा के शो पर सुनाया मजेदार किस्सा

शिल्पा के पापा से पाला, बिगड़ गया प्लान

सलमान आगे कह रहे हैं, ‘मैंने सोचा कि यह कौन है? तब शिल्पा ने बताया कि ये मेरे पापा हैं। यह सुनकर मैं डर गया। मैंने फिर कहा कि हैलो सर, आप कैसे हैं? तो वह बोले कि मैं ठीक हूं। आई एम फाइन। और फुल टशन वाले लुक में वह मुझे देख रहे थे ऊपर से। मैं सोच रहा था कि ये क्या चक्कर है? फिर शिल्पा के पापा बोले कि तुम उसे 12 बजे तक वापस ले आना। तो मैंने कहा कि साढ़े 11 तो बज ही रहे हैं। मेरे पास आधा घंटा है बस। फिर मैंने देखा कि उनके हाथ में (दारू का) गिलास है तो मैंने इशारे से पूछा। फिर उन्होंने मुझे ऊपर बुलाया तो मैं चला गया।’

Salman Khan:सैकड़ोें की संख्या में भाईजान को बर्थडे विश करने पहुंचे फैंस हुए बेकाबू, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

शिल्पा सो गईं और सुबह साढ़े पांच बजे निकले सलमान

बात यहीं खत्म नहीं हुई। सलमान ने आगे बताया, ‘मैं जब ऊपर गया तो हमने बात करनी शुरू की। बड़ा मजा आ रहा था। ये वहां 15 मिनट बैठीं और फिर जाकर सो गईं और मैं वहां से सुबह साढ़े पांच बजे निकला।’ यह सुनकर शिल्पा शेट्टी और फराह खान बुरी तरह हंस पड़ीं।

शिल्पा और सलमान की साथ में फिल्में

मालूम हो कि सलमान और शिल्पा शेट्टी ने एक साथ कई फिल्में कीं, जिनमें ‘औजार’, ‘शादी करके फंस गया यार’, ‘गर्व: प्राइड एंड ऑनर’ और ‘फिर मिलेंगे’ शामिल हैं।