जबलपुर में रॉड मारकर अधेड़ का मर्डर: पुरानी रंजिश में किया हमला, आरोपी गिरफ्तार – Jabalpur News

7
जबलपुर में रॉड मारकर अधेड़ का मर्डर:  पुरानी रंजिश में किया हमला, आरोपी गिरफ्तार – Jabalpur News
Advertising
Advertising

जबलपुर में रॉड मारकर अधेड़ का मर्डर: पुरानी रंजिश में किया हमला, आरोपी गिरफ्तार – Jabalpur News

जबलपुर में पुरानी रंजिश के चलते 51 वर्षीय अधेड़ की सरेराह हत्या कर दी गई। हत्या का लाइव वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने शनिवार सुबह करौंदा बाइपास के पास से हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शुक्रवार सुबह की है। गंभीर रूप से घायल अधेड़ को मेडिकल क

Advertising

.

दो माह से चल रहा था विवाद

Advertising

मृतक पेशे से ड्राइवर है। करीब दो माह पहले मामूली बात को लेकर राजू से उसका विवाद हुआ था। लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया था। इसके बाद भी जब कभी दोनों का सामना होता तो एक दूसरे के साथ गाली गलौच करते थे। प्रत्यक्षदर्शी चंद्रभान रजक ने बताया कि शुक्रवार को कंडी रजक के साथ आधारताल में चाय पीने के बाद दोनों पैदल जवाहरनगर घर तरफ जा रहे थे। जैसे ही घर के पास पहुंचे तो चंद्रभान रजक ने किराना दुकान से गुटखा खरीदा और फिर पास ही बैठ गए। चंद्रभान का कहना है कि उसके मोबाइल पर कॉल आया तो वह बात करने लगा। तभी राजू आया और लोहे की रॉड कंडी पर हमला कर दिया।

तीन से चार बार मारी रॉड

चंद्रभान ने बताया कि कंडी सड़क किनारे बनी पट्टी पर बैठा हुआ था। तभी राजू आया और ताबड़तोड़ तीन से चार वार किए। राजू जिस जगह बैठा हुआ था, वहीं गिर गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल कंडी को बाइक पर बैठा कर मेडिकल कॉलेज ले गए। यहां शनिवार को उसकी मौत हो गई।

Advertising

पिता को देता था हमेशा धमकी

मृतक कंडी रजक के बेटे अनिल रजक ने बताया कि पिताजी ड्राइवरी किया करते थे। आरोपी राजू पड़ोस में रहता है। इससे पहले भी पिता के साथ शराब के नशे में गाली-गलौच और मारपीट कर चुका था। पड़ोसियों ने समझाया तो माफी मांगने लगा। अनिल ने बताया कि जिस जगह यह घटना हुई है, वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, जिसमें आरोपी राजू पिता के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Advertising

कंडी रजक के ऊपर लोहे की रॉड से कई वार करने के बाद खून से लहूलुहान हालत में आरोपी वहां से फरार हो गया। कुछ लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की। घटना की जानकारी मिलते ही आधारताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के बयान लेने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी राजकुमार खटीक का कहना है कि पुरानी रंजिश ही हत्या की वजह बनी है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising