जबलपुर; टॉयलेट के पानी से खाना तैयार करने का दावा…VIDEO: मेडिकल कॉलेज के डीन बोले- बर्तन धोने में हुआ था उपयोग – Jabalpur News

4
जबलपुर; टॉयलेट के पानी से खाना तैयार करने का दावा…VIDEO:  मेडिकल कॉलेज के डीन बोले- बर्तन धोने में हुआ था उपयोग – Jabalpur News
Advertising
Advertising

जबलपुर; टॉयलेट के पानी से खाना तैयार करने का दावा…VIDEO: मेडिकल कॉलेज के डीन बोले- बर्तन धोने में हुआ था उपयोग – Jabalpur News

जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में टॉयलेट कमोड के पास लगे नल से पानी लेकर खाना तैयार करने का वीडियो सामने आया है। हालांकि वायरल वीडियो को लेकर मेडिकल कॉलेज के डीन का कहना है कि उस पानी से सिर्फ बर्तन धोए गए थे। उस पानी का प्रयोग खाना बन

Advertising

.

बिल्डिंग के बाहर जहां खाना तैयार किया जा रहा था वहीं एक पाइप के माध्यम से टॉयलेट का पानी पहुंचाया गया था।

Advertising

दरअसल, मेडिकल कालेज के न्यू एकेडमिक ब्लॉक में वार्षिक कॉन्फ्रेंस आईएसएसपी-कान से जुड़ा एक कार्यक्रम हुआ था। जिसमें की स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई अधिकारी और डॉक्टर शामिल हुए थे। यहां उनके लिए खाना भी बनाया गया था। सामने आया वीडियो में दावा किया गया कि यह खाना बाथरूम के लिए उपयोग किए जाने वाले पानी से बनाया गया। वीडियो में देखा जा सकता है की न्यू एकेडमिक ब्लॉक की बिल्डिंग खाना बनाने की तैयारी कर रहे कर्मचारियों के पास पानी की सप्लाई के लिए एक पाइप भी लगाया गया है। यह पाइप दूसरे छोर पर एक टॉयलेट से कनेक्ट किया गया है।

बिल्डिंग के बाहर खाना तैयार करने के की तैयारी करते कर्मचारी।

वीडियो में एक बैनर भी दिखाई दे रहा है। जिसमें की इंडियन सोसाइटी फॉर स्टडी आफ पेन द्वारा 6 फरवरी को न्यू एकेडमिक ब्लॉक में वार्षिक कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत प्री-कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप का जिक्र है। वीडियो में दावा किया गया है कि यह खाना इसी कॉन्फ्रेंस के लिए तैयार किया जा रहा था। हालांकि दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। करीब 50 सेकेंड के इस वीडियो में टॉयलेट के नाल से पानी लेकर खाना तैयार करने का दावा किया गया है।

Advertising

खाना बनाने के दौरान रसोई तक एक पाइप से पानी पहुंचाया गया था। जिसका एक छोर टॉयलेट में लगे नल से जुड़ा था।

वीडियो को लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना का कहना है कि गुरुवार को न्यू एकेडमिक ब्लॉक में वार्षिक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। आज जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी जानकारी ली जा रही है। डीन का कहना है कि पानी का उपयोग बर्तन धोने जैसे कार्य में हुआ है, खाना बनाने में उसका प्रयोग नहीं किया गया।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising