जनसुनवाई में 65 मामलों की सुनवाई: पालनहार योजना में संवेदनशील फैसला, दो पोतियों को मिला सहारा – Chittorgarh News

1
जनसुनवाई में 65 मामलों की सुनवाई:  पालनहार योजना में संवेदनशील फैसला, दो पोतियों को मिला सहारा – Chittorgarh News
Advertising
Advertising

जनसुनवाई में 65 मामलों की सुनवाई: पालनहार योजना में संवेदनशील फैसला, दो पोतियों को मिला सहारा – Chittorgarh News

आम लोगों की शिकायतों का तुरंत समाधान करने के लिए गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई की अध्यक्षता जिला कलक्टर आलोक रंजन ने की। इस दौरान अलग-अलग विभागों से जुड़ी लगभग 65 समस्याओं की सुनवाई की गई और संबंधित अधिकारियों को जल्दी समाधान

Advertising

.

जनसुनवाई में लोगों ने कई तरह की समस्याएं रखीं गई, जिनमें मुख्य रूप से शहर में आवारा पशुओं की समस्या, अतिक्रमण हटाना, मकान का पट्टा दिलवाना, पेंशन शुरू कराना, सीमा ज्ञान, निर्माण कार्य रुकवाना, वेतन दिलवाना, खेत पर जाने का रास्ता दिलवाना, गलत मृत्यु प्रमाणपत्र को रद्द करवाना, ट्रांसफार्मर शिफ्ट करवाना, प्रदूषण की शिकायत, मजदूरी दिलवाना, आधार मशीन चालू करवाना, टैंकर से पानी सप्लाई कराना, नाली व नाला निर्माण, नरेगा में काम स्वीकृत कराना, उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन दिलवाना, विद्युत लाइन हटवाना, स्कूल की चारदिवारी बनवाना, जमीन आवंटन, बकाया भुगतान, कानूनी कार्रवाई जैसी समस्याएं शामिल रहीं।

Advertising

जिला कलक्टर ने हर फरियादी की बात ध्यान से सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से मौके पर ही चर्चा की और अधिकतर मामलों में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए ताकि लोगों को बार-बार चक्कर न काटने पड़ें।

पालनहार योजना में विशेष श्रेणी का मामला

रोज की जनसुनवाई के दौरान एक भावुक मामला सामने आया। बेगूं के रतनलाल सुथार ने बताया कि उनके बेटे ने दूसरी शादी कर ली है और बहू भी घर छोड़ चुकी है। ऐसे में वे अपनी दो पोतियों आरती और कोमल का पालन-पोषण नहीं कर पा रहे हैं। रतनलाल और उनकी पत्नी के पास सिर्फ वृद्धावस्था पेंशन है, कोई अन्य आय नहीं है।

Advertising

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने इस मामले को गंभीरता से लिया और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को बुलाकर तुरंत पालनहार योजना में बच्चियों को जोड़ने के निर्देश दिए। इसके बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर से यह मामला दुर्लभ श्रेणी में मानते हुए विशेष अनुमति दी गई।

अब बच्चियों के पालन के लिए हर महीने मिलेगा सहयोग

पालनहार योजना के तहत अब दोनों बच्चियों को हर महीने 1500 रुपए की सहायता राशि मिलेगी। यह सहायता उनकी पढ़ाई और पालन-पोषण में मददगार साबित होगी। जिला कलक्टर की इस संवेदनशीलता की सभी ने सराहना की।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising