जगराओं में नगर कौंसिल अवैध निर्माण पर सख्त: बिना नक्शे के तैयार बिल्डिंग और कब्जों पर होगी कार्रवाई, कर्मचारियों को निर्देश – Jagraon News h3>
जगराओं में नगर कौंसिल की बैठक में मौजूद प्रधान जतिंदर पाल राणा व अन्य।
पंजाब के लुधियाना जिले की जगराओं नगर कौंसिल की बैठक में अवैध निर्माण और कब्जों का मुद्दा प्रमुखता से उठा। कौंसिल प्रधान जतिंदर पाल राणा ने दोपहर बाद बुलाई बैठक में कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना नक्शा पास कराए किसी भी प
.
रेहडिय़ों को हटाने के आदेश
प्रधान ने शहर में अवैध कॉलोनियों और बिल्डिंगों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। वही जो कालोनियां पास है, उन कालोनियों में रहने वाले लोगो की समस्या का पता कर उन्हें जल्द से जल्द दूर किया जाए। साथ ही बिना लाइसेंस के चल रही रेहडिय़ों और दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किए अवैध कब्जों को हटाने का आदेश दिया, जिससे यातायात सुगम हो सके।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नागरिकों को छोटे-मोटे कामों के लिए बार-बार कौंसिल के चक्कर न लगाने पड़ें और उनके कार्य तुरंत निपटाए जाएं।
राजनीतिक दबाव के कारण कार्रवाई अधूरी
बैठक में एक महत्वपूर्ण मुद्दा यह भी सामने आया कि पूर्व में जब भी कर्मचारी अवैध निर्माण रोकने जाते थे, राजनीतिक दबाव के कारण कार्रवाई अधूरी रह जाती थी। प्रधान ने स्पष्ट किया कि अब किसी भी प्रकार के दबाव में आए बिना नियमानुसार कार्रवाई की जाए। कौंसिल प्रधान ने कर्मचारियों की कमी का मुद्दा भी उठाया। पानी और सीवरेज बिल वितरण के लिए वर्तमान में केवल दो कर्मचारी हैं, जबकि पूरे शहर के लिए कम से कम 5-6 कर्मचारियों की आवश्यकता है।
27 कालोनियों की लिस्ट जारी
बता दे कि 2021 में नगर कौंसिल ने शहर की 27 कालोनियों की लिस्ट जारी करते हुए उन कालोनियों को अवैध बताते हुए माल विभाग को रजिस्ट्रियों पर रोक लगाने को लेकर चिट्ठी लिखी थी। उसके बाद अब तक शहर में कितनी अवैध कालोनियां है और कितनी कालोनी मालिकों ने पास करवाई है, इसकी लिस्ट भी तैयार होगी, क्योंकि अब शहर में लगभग 40 के करीब कालोनियां बन चुकी है, लेकिन पास कितनी हुई है।
उन कालोनी मालिकों के एनओसी किस अधार पर दी गई है, इस सबंधी लिखित में बताने को कहा गया है।
टारगेट से 65% पीछे चल रही कौंसिल
उन्होंने कहा कौंसिल अधिकारी बिना किसी के लिखित ऑर्डर के कर्मियों को एसडीएम दफ्तर या अन्य किसी बड़े अधिकारी के दफ्तर में ड्यूटी लगा रहे है, लेकिन अब ऐसा नही होगा। उन्होंने कहा कि मार्च का महीना आने वाला है, लेकिन कौंसिल अभी तक अपने ही टारगेट से 65%पीछे चल रही है इस के अलावा कौंसिल में खड़ी नई व पुरानी मशीनों की लिस्ट बनाई जाए जो मशीने खराब है उसे जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए।