जंगली हाथी ने किसान को पटककर मार डाला: बहराइच में खेत की रखवाली करने गए थे, रात में मचान पर किया हमला – Bahraich News

2
जंगली हाथी ने किसान को पटककर मार डाला:  बहराइच में खेत की रखवाली करने गए थे, रात में मचान पर किया हमला – Bahraich News
Advertising
Advertising

जंगली हाथी ने किसान को पटककर मार डाला: बहराइच में खेत की रखवाली करने गए थे, रात में मचान पर किया हमला – Bahraich News

अनुराग पाठक | बहराइच24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

बहराइच में जंगली हाथी ने किसान को पटक–पटक कर मार डाला।

बहराइच में जंगली हाथी ने किसान को पटक–पटक कर मार डाला। किसान मचान पर बैठकर खेत की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान अचानक हाथी जंगल से निकलकर आया और मचान को गिरा दिया। इसके बाद किसान को पटकने लगा।

Advertising

आसपास के लोगों ने देखा तो शोर मचाते हुए उसकी तरफ भागे। ग्रामीणों ने हाथी को चारों तरफ से घेरकर शोर मचाते हुए लाठी और डंडे से हांका। कुछ देर बार हाथी जंगल की तरफ चला गया। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। पुलिस भी आ गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

अब जानिए पूरा मामला…

Advertising

बहराइच में जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा है। (फाइल)

रात को खेत की रखवाली करने गए थे

मामला कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली थाना क्षेत्र स्थित वर्दियां ग्राम का है। यहां किसान बृजलाल (75) परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार देर रात वह खेत की रखवाली करने गए थे। खेत में बने मचान पर लेट गए। यहीं से खेतों पर नजर रखने लगे। रात 3 बजे जब बृजलाल गहरी नींद में थे, तो पास के जंगल से हाथी निकलकर बृजलाल के मचान तक पहुंच गया।

Advertising

मचान को जंगली हाथी ने गिरा नीचे

जिससे पेड़ पर मचान बना था, हाथी ने उस पेड़ को नीचे गिरा दिया। जिससे बृजलाल नीचे गिर गए। इसके बाद हाथी ने उन्हें सूंड़ में फंसाकर उठाकर पटकने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके लाठी और डंडे लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि हाथी बृजलाल को उठाकर पटक रहा है। सबने मिलकर शोर मचाना शुरू कर दिया। डंडे और लाठी पटकने लगे।

किसान की मौत के बाद मौके पर लगी भीड़।

मौके पर पहुंचे पुलिस और वन विभाग के अफसर

इस दौरान हाथी पीछे हटा और कुछ देर बार वह चला गया। जब लोग बृजलाल के पास पहुंचे तो बुरी तरह से लहूलुहान था। बृजलाल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मंगलवार सुबह सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी आशीष गौड़ और सुजौली थाना प्रभारी हरीश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

रात और शाम को जंगल की तरफ न जाएं लोग

प्रभागीय वनाधिकारी बी शिव शंकर ने बताया, वन विभाग की बार-बार चेतावनियों के बावजूद लोग देर शाम और रात को जंगल से सटे इलाकों में जा रहे हैं, जिससे वन्य जीवों के हमले का खतरा बना रहता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और रात के समय जंगल के आस-पास न जाएं।

इस खबर को भी पढ़ेंः-

बहराइच में हादसा, आर्मी जवान का परिवार खत्म:सिर्फ पत्नी बची; मासूम बेटी के इलाज के लिए लखनऊ जा रहे थे

बहराइच में बेकाबू डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। इसमें आर्मी जवान, उनके माता-पिता और 1 महीने की बेटी और रिश्तेदार (ड्राइवर) शामिल हैं। पत्नी गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बीमार बच्ची का इलाज करवाने परिवार लखनऊ जा रहा था। हादसा कैसरगंज थाना के करीम बेहड़ गांव के पास मंगलवार सुबह 9 बजे हुआ। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising