छोले-कुल्चे के बाद जूस बेचते दिखे Sunil Grover, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

182
छोले-कुल्चे के बाद जूस बेचते दिखे Sunil Grover, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
Advertising
Advertising


नई दिल्ली: जनता को हंसाने के लिए सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) अब सड़क पर आ गए हैं. कभी वो ढाबे पर दाल बनाते दिख जाते हैं तो कभी वो सड़क पर छोले कुल्चे बेचते नजर आते हैं. अब सुनील (Sunil Grover Video) ने अपना नया काम शुरू कर लिया है, इस बार वो आपको जूस बेचते दिखाई देंगे. 

सुनील बेच रहे जूस

Advertising

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover Comedy) अपनी शानदार कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. अगर वो किसी शो का हिस्सा नहीं हैं तो भी वो लोगों का मनोरंजन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वह सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ मजेदार पोस्ट शेयर कर फैन्स का मनोरंजन करते ही रहते हैं. अब सुनील ग्रोवर (Sunil Grover Latest Video) ने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जूस बेचते हुए नजर आ रहे हैं. सुनील ने अपना ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘अपनी डार्लिंग को ये जूस पिलाओ’. वीडियो में सुनील ने जूस का दाम भी बताया जो कि 20 रुपये था. 

 

 

Advertising

यह भी पढ़ें- कर्ज में डूबे Jethalal, दुकान बेचने की आई नौबत

पहले बेचे थे छोले-कुल्चे

सुनील ग्रोवर ने इससे पहले वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के दिन एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो छोले-कुल्चे बना रहे थे. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने वीडियो को शेयर कर लिखा: ‘वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) पर अपने प्यार को छोले कुल्चे (Chole Kulche) जरूर खिलाओ.’ सुनील ग्रोवर (Sunil Grover Viral Video) का यह वीडियो खूब वायरल हुआ. 

Advertising

 

 

 

फिल्मों में आ चुके हैं नजर

Advertising

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) आखिरी बार वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) में नजर आए थे. इस सीरीज में सुनील (Sunil Grover) ने अपने कॉमिक अवतार से इतर संजीदा रोल निभाते नजर आए थे. हालांकि, दर्शकों को सुनील (Sunil Grover) का यह रूप भी खूब भाया था. इससे पहले सुनील ग्रोवर ‘गब्बर इज बैक’ (Gabbar Is Back) और ‘भारत’ (Bharat) जैसी फिल्मों में भी मुख्य भूमिका अदा कर चुके हैं. आपको बता दें, सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) कपिल शर्मा शो का भी अहम हिस्सा रहे हैं. उनके किरदार गुत्थी ने लोगों को खूब गुदगुदाया था. 

यह भी पढ़ें- Rakhi की मां को कैंसर से बचाएंगे Sohail, वीडियो में कही दिल छू लेने वाली बात

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

Advertising