छेहर्टा करतार नगर में पाक ड्रोन से 30 सेकंड चली गोलियां, छत पर लोहे के गेट में लगी – Amritsar News h3>
.
Advertising
शुक्रवार रात पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को भारतीय एयर डिफेंस ने हवा में ही न्यूट्रलाइज कर दिया। भारतीय एयर डिफेंस की ओर से न्यूट्रलाइज किए गए ड्रोन के टुकड़े शनिवार को अमृतसर के वडाला, भिड्डेवड्ड और मेहता चौक स्थित नागिआना गुरुद्वारा साहिब के पास स्थित गांव उदोके में मिले।
पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार रात साढ़े 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह साढ़े 5 बजे तक लगातार ड्रोन हमले होते रहे। हालांकि इस दौरान भारतीय एयर डिफेंस की ओर से ड्रोन को हवा में ही न्यूट्रलाइज कर दिया गया। हवा में ही निष्क्रय हुए ड्रोन के टुकड़े 3 गांवों में मिले।
Advertising
वडाला गांव में जब ड्रोन गिरा, तो उस समय उसमें आग लगी हुई थी, जिसे गांव निवासियों ने पानी डाल कर बुझाया। इसके बाद भारतीय सेना के जवानों ने उक्त ड्रोन के टुकड़ों को इकट्ठा किया और अपने साथ ले गए। वहीं शुक्रवार रात छेहर्टा के आस-पास के इलाकों में धमाकों की आवाज सुनाई दी। जिस कारण लोग सो नहीं पाए।
NEWS4SOCIALन्यूज | अमृतसर शनिवार शाम भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर से लोगों को मिली राहत कुछ ही घंटों में खत्म हो गई। डीसी की ओर से 7.47 बजे लगाई गई पाबंदियां हटाने का आदेश जारी किया मगर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़ने के बाद रात 9.33 बजे से प्रतिबंध लागू कर दिए गए। फिर से ब्लैक आउट कर दिया गया।
डीसी ने कहा कि लोग सतर्क रहें और अपने घरों के अंदर ही रहें। घरों की लाइटें बंद रखें। लोगों को डरने-घबराने की कोई जरूरत नहीं है। प्रशासन हर गतिविधियों पर नजर रख रहा है। सोशल मीडिया में चल रही फेक न्यूज पर ध्यान नहीं दें। डीसी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
Advertising
वहीं एसजीपीसी ने सरहदी इलाकों के लोगों के लिए जहां गुरुद्वारा साहिबान में सराय देने की पहल की थी, वहीं अब अस्थायी रिहायश के लिए संस्था के स्कूल- कॉलेज भी खोल दिए गए हैं। भारत-पाक के बीच शनिवार शाम युद्ध विराम के चलते शहर के कारोबारियों ने राहत की सांस ली।
शहर के प्रमुख बाजारों हाल बाजार, लॉरेंस रोड, माल रोड इत्यादि ने दुकानें खुली रहीं। बाजारों में चहल-पहल थी मगर पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने से कुछ ही घंटों में फिर ब्लैक आउट करना पड़ा। दुकानदारों को आनन-फानन में दुकानें बंद करके जाना पड़ा।
व्यापार मंडल के प्रधान राजीव अनेजा ने कहा कि फिर से ब्लैकआउट लगने से दुकानें जल्दी बंद करनी पड़ी। शाम को सीजफायर होने से उम्मीद थी कि अब कारोबार पटरी पर लौटेगा मगर हालात अभी ठीक नजर नहीं आ रहे। ब्लैक आउट से पहले बाजार में चहल-पहल।
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News
Advertising
.
शुक्रवार रात पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को भारतीय एयर डिफेंस ने हवा में ही न्यूट्रलाइज कर दिया। भारतीय एयर डिफेंस की ओर से न्यूट्रलाइज किए गए ड्रोन के टुकड़े शनिवार को अमृतसर के वडाला, भिड्डेवड्ड और मेहता चौक स्थित नागिआना गुरुद्वारा साहिब के पास स्थित गांव उदोके में मिले।
पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार रात साढ़े 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह साढ़े 5 बजे तक लगातार ड्रोन हमले होते रहे। हालांकि इस दौरान भारतीय एयर डिफेंस की ओर से ड्रोन को हवा में ही न्यूट्रलाइज कर दिया गया। हवा में ही निष्क्रय हुए ड्रोन के टुकड़े 3 गांवों में मिले।
वडाला गांव में जब ड्रोन गिरा, तो उस समय उसमें आग लगी हुई थी, जिसे गांव निवासियों ने पानी डाल कर बुझाया। इसके बाद भारतीय सेना के जवानों ने उक्त ड्रोन के टुकड़ों को इकट्ठा किया और अपने साथ ले गए। वहीं शुक्रवार रात छेहर्टा के आस-पास के इलाकों में धमाकों की आवाज सुनाई दी। जिस कारण लोग सो नहीं पाए।
NEWS4SOCIALन्यूज | अमृतसर शनिवार शाम भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर से लोगों को मिली राहत कुछ ही घंटों में खत्म हो गई। डीसी की ओर से 7.47 बजे लगाई गई पाबंदियां हटाने का आदेश जारी किया मगर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़ने के बाद रात 9.33 बजे से प्रतिबंध लागू कर दिए गए। फिर से ब्लैक आउट कर दिया गया।
डीसी ने कहा कि लोग सतर्क रहें और अपने घरों के अंदर ही रहें। घरों की लाइटें बंद रखें। लोगों को डरने-घबराने की कोई जरूरत नहीं है। प्रशासन हर गतिविधियों पर नजर रख रहा है। सोशल मीडिया में चल रही फेक न्यूज पर ध्यान नहीं दें। डीसी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
वहीं एसजीपीसी ने सरहदी इलाकों के लोगों के लिए जहां गुरुद्वारा साहिबान में सराय देने की पहल की थी, वहीं अब अस्थायी रिहायश के लिए संस्था के स्कूल- कॉलेज भी खोल दिए गए हैं। भारत-पाक के बीच शनिवार शाम युद्ध विराम के चलते शहर के कारोबारियों ने राहत की सांस ली।
शहर के प्रमुख बाजारों हाल बाजार, लॉरेंस रोड, माल रोड इत्यादि ने दुकानें खुली रहीं। बाजारों में चहल-पहल थी मगर पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने से कुछ ही घंटों में फिर ब्लैक आउट करना पड़ा। दुकानदारों को आनन-फानन में दुकानें बंद करके जाना पड़ा।
व्यापार मंडल के प्रधान राजीव अनेजा ने कहा कि फिर से ब्लैकआउट लगने से दुकानें जल्दी बंद करनी पड़ी। शाम को सीजफायर होने से उम्मीद थी कि अब कारोबार पटरी पर लौटेगा मगर हालात अभी ठीक नजर नहीं आ रहे। ब्लैक आउट से पहले बाजार में चहल-पहल।