छिंदवाड़ा में राखी से कुछ दिन पहले 4 बहनों ने खोया एकलौता भाई, मौत से मचा कोहराम

1
छिंदवाड़ा में राखी से कुछ दिन पहले 4 बहनों ने खोया एकलौता भाई, मौत से मचा कोहराम

छिंदवाड़ा में राखी से कुछ दिन पहले 4 बहनों ने खोया एकलौता भाई, मौत से मचा कोहराम

Sanjay Chaturvedi | Reported by भोजराज सिंह रघुवंशी | Lipi | Updated: 19 Aug 2023, 11:59 am

Chhindwara News In Hindi: छिंदवाड़ा शहर में दो अलग अलग हादसों में डूबने से तीन लोगों की जान चली गई है। शहर के अमरवाड़ा इलाके में स्थित सेहीवाला डैम में डूबने से सगे भाई बहन की मौत हो गई। वहीं, खेलते समय नाले में बह गई मासूम बच्ची।

 

डूबने की घटनाएं

हाइलाइट्स

  • छिंदवाड़ा में डूबने से तीन लोगों की मौत, दो सिबलिंग शामिल
  • एक ही इलाके में गई तीन लोगों की जान
  • सेहीवाला डैम में डूबे भाई बहन, घर में मचा कोहराम
  • नाले के किनारे खेल रही मासूम बच्ची बही
छिंदवाड़ाः अमरवाड़ा के सेहीवाला डेम में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार की दोपहर बारह से एक बजे के बीच का है। पुलिस ने सूचना के बाद चार बजे के आसपास दोनों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। जिसके बाद एक साथ दोनों की अर्थियां उठी तो पूरे गांव की आंख नम हो गई।

दरअसल, धतुरिया निवासी मेहतू पिता कल्लू इनवाती ने शिकायत दर्ज कराई है कि गुरुवार के दिन उनका 18 वर्षीय बेटा रामदास बैल को खेत में छोडने के बाद छोटी बहन 12 वर्षीय संतोषी के साथ सेहीवाला डेम में नहाने गए थे। इस दौरान गहराई में जाने से दोनों की डूबने से मौत हो गई। जब ग्रामीणों ने इसकी जानकारी दी तो तलाश शुरु हुई। इसके बाद चार बजे के आसपास दोनों के शवों को यहां से निकाला जा सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा लिया है। जबकि प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

चार बहनों में एकलौता भाई था रामदास

अमरवाड़ा के धतुरिया गांव में रहने वाले मेहतू इनवाती की चार बेटियां है। जबकि उनका एकलौता भाई था रामदास जो गुरुवार के दिन हादसे का शिकार हो गया। रक्षाबंधन पर्व के ऐन पहले हुए इस हादसे के बाद गांव में हर किसी की आंख नम थी। वहीं माता-पिता का बुरा हाल है। एक दिन में बेटा-बेटी को खोने के बाद वे सदमें में डूबे हुए हैं।

बरसाती नाले में बह गई मासूम

शुक्रवार की सुबह ये हादसा उस वक्त हुआ जब मासूम की बडी बहन नाले किनारे शौच कर रही थी। साथ आई साढ़े तीन साल की मासूम नाले में गिरी और बारिश के तेज पानी के साथ नाले में बहते चली गई। देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। ये नाला आगे जाकर ठेल नदी में मिलता है। लेकिन वहां भी बालिका का पता नहीं चल पाया।

बहन के साथ घर के पीछे खेल रही बच्ची

अमरवाड़ा पुलिस ने बताया कि सेजा निवासी पांच वर्षीय करिश्मा पिता स्वरुप वर्मा अपनी छोटी बहन साढ़े तीन वर्षीय सुहानी वर्मा के साथ घर के पीछे आंगन में खेल रही थी। इस दौरान करिश्मा शौच के लिए बैठ गई और सुहानी नाले में बहता पानी देखने लगी। तभी वो अचानक नाले में गिर गई और बारिश की वजह से नाले में बहाव के साथ बहते चली गई।

बारिश के चलते बढ़ा वाटर लेवल

घर के पीछे से बहने वाला नाला स्टॉप डेम से जुड़ा है। लेकिन बारिश की वजह से यहां पानी अधिक था। ऐसे में सुहानी की तलाश सुबह से की जा रही है लेकिन शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है जबकि अंधेरे की वजह से शुक्रवार की रात रेस्क्यू बंद कर दिया गया। जिसे शनिवार की सुबह पुनः शुरु किया जाएगा।
navbharat times -Chhindwara News: प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी का कुएं में मिला शव, एक दिन पहले ही नाबालिग की बचाई थी जान, मचा हड़कंप

किसान पानी में उतरा, नहीं मिली सफलता

सेजा से बहने वाली साढ़े तीन साल की मासूम सुहानी को पानी में बहता देख खेत में काम कर रहा पप्पू यादव नामक किसान ने उसे बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। दरअसल जब वो खेत में काम कर रहा था तो उसे ये मासूम बहते हुए दिखाई दी। इसके बाद पप्पू यादव ने पानी में छलांग लगाई और उसे बचाने के कई प्रयास किए। लेकिन बहाव अधिक होने की वजह से वो बहते चली गई। इसके बाद उसी ने पुलिस को खबर दी कि वो ठेल नदी की ओर बही है। जिसके बाद से उसकी तलाश नदी और नाले में चल रही है ।
navbharat times -Chhattisgarh News: डूबने की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत, दो लापताnavbharat times -Chhattisgarh News: बिलासपुर में दर्दनाक हादसा, मुरम खदान के गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

Sanjay Chaturvedi के बारे में

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News