छात्र ने 1 घंटे पहले तय किया सुसाइड: स्टेटस डाला, दोस्त खोजते रहे, 3 बजे बिल्डिंग से कूदकर दे दी जान – Indore News h3>
इंदौर के वैष्णव कॉलेज में शनिवार को बीएससी थर्ड ईयर के छात्र मयूर प्रजापति ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसने एक घंटे पहले ही यह कदम उठाने का मन बना लिया था, लेकिन कोई उसे रोक नहीं सका।
.
वॉट्सऐप स्टेटस ने बढ़ाई शंका
शनिवार दोपहर करीब 2 बजे मयूर ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर कुछ ऐसा पोस्ट किया, जिससे दोस्तों को कुछ अजीब लगा। हालांकि, उन्होंने इसे पहले मजाक समझा। करीब पांच मिनट तक जब वह कॉलेज में नहीं दिखा, तो दोस्तों ने घबराकर उसके पिता को फोन किया।
मयूर के पिता कमल सिंह प्रजापति, जो रेडीमेड सिलाई का काम करते हैं, उस वक्त घर पर थे। बेटे के बारे में सूचना मिलते ही वह पत्नी को लेकर उसे ढूंढने निकल पड़े। इसी बीच खबर आई कि कॉलेज में एक छात्र ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी है।
दोस्तों ने ढूंढा, कोई सुराग नहीं मिला
पिता कमल सिंह ने बताया, “मयूर रोज की तरह शनिवार सुबह भी पैर छूकर घर से निकला था।” उसने टिफिन लिया और कॉलेज के लिए निकल गया। दोपहर 2:15 बजे उसके दोस्त अभय का फोन आया, जिसने पूछा—”अंकल, मयूर घर आया है क्या?” पिता के ‘नहीं’ कहने पर अभय ने बताया कि मयूर ने अजीब सा स्टेटस लगाया था और वह कहीं नहीं मिल रहा था।
पिता ने तुरंत उसके फोन में बैलेंस डलवाया और कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। घबराए हुए वे कॉलेज पहुंचे, जहां दोस्तों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसी दौरान खबर मिली कि किसी छात्र ने कॉलेज की बिल्डिंग से छलांग लगा दी है।
एग्जाम से पहले सुसाइड कर लिया
मयूर की मौत की खबर सुनकर कॉलेज में शोक की लहर दौड़ गई। एक पूर्व महिला टीचर, जिनसे मयूर की अच्छी बनती थी, यह सुनकर भावुक हो गईं। दोस्तों को भी पछतावा था कि अगर वे स्टेटस को गंभीरता से लेते, तो शायद यह हादसा टल सकता था।
मयूर पढ़ाई में होशियार था, उसने केवल एक बार कोचिंग ली थी, बाकी हमेशा खुद ही पढ़ाई कर परीक्षा की तैयारी करता था। अप्रैल में उसके एग्जाम होने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उसने सुसाइड कर लिया।
क्या यह तनाव का नतीजा था?
परिवार के मुताबिक, मयूर आर्थिक रूप से बहुत मजबूत पृष्ठभूमि से नहीं था। उसके पिता उसे बाइक दिलाने में सक्षम नहीं थे, इसलिए वे खुद उसे कॉलेज छोड़ने और लेने जाते थे। स्कूल के दिनों में उसकी एक लड़की से दोस्ती थी, लेकिन कॉलेज आते ही बातचीत बंद हो गई। बाद में फर्स्ट ईयर में एक और लड़की से दोस्ती हुई, लेकिन कम अटेंडेंस के कारण वह कॉलेज से निकाल दी गई। इसके बाद दोनों की बातचीत भी खत्म हो गई।
मयूर ने दोपहर 2 बजे स्टेटस लगाया, फिर अचानक गायब हो गया और कुछ देर बाद तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। सवाल यह उठता है कि क्या उसने यह फैसला अचानक लिया या वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था? यह जांच का विषय है, लेकिन परिजन, दोस्त और कॉलेज के लोग अब भी सदमे में हैं कि आखिर मयूर ने ऐसा क्यों किया?