छात्र-छात्राओं ने लोगों को किया जागरूक

8
छात्र-छात्राओं ने लोगों को किया जागरूक

छात्र-छात्राओं ने लोगों को किया जागरूक

ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों की भागादारी के लिए शनिवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज और लनामिवि अंतर्गत संचालित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया।
डीएमसी में एनसीसी कैडेट और दरभंगा मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। सबसे पहले चिकित्सा कॉलेज के सभागार में सभी एमबीबीएस के छात्रों के बीच डिबेट कराया गया। इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेटों ने बाहर निकालकर कॉलेज के सभी प्रोफेसरों, छात्र-छात्राओं, आमजन और मरीजों के परिजनों को भी मतदान करने के लिए जागरूक किया। आठ बिहार बटालियन एनसीसी के समादेष्टा पदाधिकारी कर्नल एके सिंह ने एमबीबीएस छात्रों से मतदान करने की बात कही। वहीं, डीएमसीएच के छात्रों ने कॉलेज परिसर में सभी डॉक्टरों, सड़क पर चल रहे लोगों और चिकित्सा करा रहे सभी मरीजों से आग्रह किया कि वे मतदान अवश्य करें। मौके पर मेजर गौतम भडाणा, डॉ. अजय कुमार, ज्योति कुमारी, एनसीसी उड़ान के जिला संयोजक सुशील कुमार, एनसीसी के सूबेदार मेजर गौतम राय, नायब सूबेदार तुल्लक, सूबेदार जसविंदर, नायक सूबेदार लेपचा, हवलदार गुरप्रीत हवलदार गोविंद आदि मौजूद थे।

उधर, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान में लनामिवि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान चला। निर्वाचन आयोग के जिला स्वीप आईकॉन मणिकान्त झा ने छात्राओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। वृद्ध एवं दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्र तक पहुंचने में सहायता प्रदान करने की सलाह दी। मतदान से संबंधित अपनी स्वरचित मतदाता जागरूकता गीत का गायन कर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं मतदान के प्रति सजग रहने की सलाह भी दी। आईसीडीएस डीपीओ डॉ. रश्मि वर्मा ने छात्राओं को मतदान के मूल्यों के प्रति कर्तव्यों का बोध कराया। सदर सीडीपीओ निभा कुमारी ने युवा मतदाताओं विशेषकर महिलाओं को इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। निदेशक प्रो. प्रेम मोहन मिश्र ने अतिथियों एवं संस्थान के छात्राओं, शिक्षक व कर्मियों को मतदाता जागरूगता शपथ दिलाई। जो छात्रा पहली बार मतदान करने जा रहीं हैं, उन्हें अपना मतदान अवश्य करने की अपील करते हुए बताया कि एक-एक वोट कीमती होता है। कार्यक्रम का संचालन फाईनल ईयर की छात्रा भाव्या कुमारी एवं स्वेता ने तथा धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस समन्यवक डॉ. रश्मि कुमारी ने किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News