चौराहे पर लगी पुलिस की क्लास: बीट बुक में अब नहीं चलेगी कच्ची पेंसिल, हर हफ्ते होगी चेकिंग – Bulandshahr News

4
चौराहे पर लगी पुलिस की क्लास:  बीट बुक में अब नहीं चलेगी कच्ची पेंसिल, हर हफ्ते होगी चेकिंग – Bulandshahr News
Advertising
Advertising

चौराहे पर लगी पुलिस की क्लास: बीट बुक में अब नहीं चलेगी कच्ची पेंसिल, हर हफ्ते होगी चेकिंग – Bulandshahr News

बुलंदशहर/गुलावठी15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

बुलंदशहर के गुलावठी शहर में पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए सोमवार रात शहीद चौक पर एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला। कोतवाल सुनीता मलिक ने हल्का और बीट प्रभारियों को चौराहे पर ही लाइन में खड़ा कर सख्त हिदायतें दीं।

Advertising

उन्होंने मौके पर ही नियमों का पाठ पढ़ाया और कहा कि बीट बुक में अब कोई भी प्रभारी कच्ची पेंसिल से एंट्री नहीं करेगा। एसएचओ ने चेतावनी दी कि अगर किसी ने ऐसा किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है। इस दौरान एसएसआई सरबर खां भी मौजूद रहे।

हर बीट प्रभारी को करना होगा इलाके का नियमित दौरा एसएचओ ने निर्देश दिया कि सभी बीट प्रभारी सप्ताह में कम से कम दो बार अपने इलाके का विशेष दौरा करें। साथ ही बीट क्षेत्र के अपराधियों का पूरा रिकॉर्ड रखें और अच्छे नागरिकों की भी डिटेल तैयार करें ताकि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग कर सकें। यह भी तय किया गया कि बीट बुक में नक्शा, प्रमुख इमारतें, बैंक, सरकारी दफ्तर, होटल आदि का पूरा विवरण अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाएगा।

हर हफ्ते होगी बीट बुक की जांच कोतवाली प्रभारी ने स्पष्ट कर दिया कि अब हर सप्ताह बीट बुक की जांच होगी। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गलती पाए जाने पर रिपोर्ट सीधे उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। इससे बीट प्रभारियों में अनुशासन और जिम्मेदारी तय होगी।

Advertising

वर्षों से बरती जा रही थी लापरवाही काफी समय से कुछ बीट प्रभारी अपने क्षेत्र में लापरवाही बरतते आ रहे थे। नए कप्तान के आने के बाद बीट सिस्टम को सुधारने पर फोकस किया जा रहा है। बीट प्रभारियों को अब हर स्तर पर एक्टिव रहना होगा, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा।

पीएम के संबोधन के बाद अचानक लगी क्लास यह सख्ती प्रधानमंत्री के देश के नाम संबोधन के ठीक बाद दिखाई दी, जब अचानक चौराहे पर पुलिसकर्मियों की लाइन लग गई। पहले तो लोगों को लगा कि कोई बड़ी कार्रवाई होने वाली है, लेकिन जब पता चला कि यह पुलिस कर्मियों को नियमों का पाठ पढ़ाने की “खुली क्लास” है, तो सभी ने राहत की सांस ली। लोगों ने कहा कि इस तरह की पारदर्शी सख्ती से पुलिसिंग और बेहतर होगी।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising