चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया Vs इंग्लैंड मुकाबले की फैंटेसी-11: स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के टॉप रन स्कोरर; जोस बटलर को बना सकते हैं उपकप्तान

2
चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया Vs इंग्लैंड मुकाबले की फैंटेसी-11:  स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के टॉप रन स्कोरर; जोस बटलर को बना सकते हैं उपकप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया Vs इंग्लैंड मुकाबले की फैंटेसी-11: स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के टॉप रन स्कोरर; जोस बटलर को बना सकते हैं उपकप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच की फैंटेसी-11…

विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर को चुन सकते हैं।

  • जोस बटलर इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। वे अब तक खेले 184 वनडे मैचों में 116.25 की स्ट्राइक रेट से 5114 रन बनाए हैं। इसमें 11 शतक और 27 अर्धशतक भी जमाए।

बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, बेन डकेट और हैरी ब्रूक को टीम में ले सकते हैं।

  • ट्रैविस हेड ने इस साल केवल एक वनडे मैच खेला है और इसमें 18 रन बनाए हैं। वहीं, अब तक खेले 70 वनडे में 2663 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 6 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं।
  • स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव खिलाड़ी हैं। अब तक खेले 167 मैचों में 87.13 के स्ट्राइक रेट 5703 रन बनाए। इसमें 12 शतक और 34 अर्धशतक भी शामिल है।
  • बेन डकेट इंग्लैंड के लिए इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 3 मैचों में 131 रन बनाए हैं। वहीं अब तक खेले 19 मैचों में 102.71 के स्ट्राइक रेट 831 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल है।
  • हैरी ब्रूक अब तक खेले 23 मैचों में 769 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। इस साल खेले 3 मैचों में 50 रन ही बना सके हैं।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल, जो रूट, और लियाम लिविंगस्टन को चुन सकते हैं।

  • ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे एक्टिव बैटर है। अब तक खेले 146 वनडे मैचों में 126.27 की स्ट्राइक रेट से 3951 रन बनाए हैं। 4 शतक और 23 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वहीं 5.43 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 75 विकेट लिए हैं।
  • जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव बैटर हैं। अब तक खेले 174 वनडे में 86.74 की स्ट्राइक रेट से 6634 रन बनाए है। 16 शतक और 40 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं इतने ही मैचों में 28 विकेट भी लिए हैं।
  • लियाम लिविंगस्टन ने अब तक खेले 36 वनडे में 899 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 4 अर्धशतक हैं। वहीं, 6.04 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 22 विकेट लिए हैं।

बॉलर्स गेंदबाजी में आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर और सीन एबॉट अच्छे विकल्प हैं।

  • आदिल रशीद इंग्लैंड के एक्टिव टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 146 मैचों में 212 विकेट लिए हैं। इसमें उनका बेस्ट 5/27 है।
  • जोफ्रा आर्चर ने 28 मैचों में 48 विकेट झटके हैं। वे महज 5.02 की इकोनॉमी से गेंदबाजी कर रहे हैं।
  • सीन एबॉट इस साल ऑस्ट्रेलिया के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 2 मैचों में 4 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 28 वनडे में 33 विकेट लिए है।

कप्तान किसे चुनें? स्टीव स्मिथ को कप्तान और जोस बटलर को उप कप्तान चुन सकते हैं।

नोट- फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

खबरें और भी हैं…